Advertisment

Raveena Tandon Top Films: रवीना टंडन की टॉप फिल्में जो अभी भी हैं फेमस

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

Raveena Tandon Top Films: 90 के दशक की एक्ट्रेस जिसका चार्म अभी भी कायम और अब तक 60 से ज़्यादा फिल्मो में काम कर चुकी रवीना टंडन जुलाई में रिलीज़ होने वाली kGF 2 में नजर आने वाली है। बता दे रवीना टंडन फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ने में दिलचस्प नहीं थी उन्होंने फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया पर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और आज 90s की फिल्में जिन्हें आज भी देखा जाता व हर ऐज ग्रुप द्वारा पसंद किया जाता है उसमें रवीना टंडन की फिल्मों की लिस्ट भी शामिल है। आईए जानते है उनकी कुछ प्रसिद्ध व हिट फिल्मों के बारे में-

1. Pathar ke Phool

रवीना टंडन के फ़िल्मी करियर की शुरुआत इसी फिल्म से 1991 में हुई थी जो हिट रही। इस फिल्म में उन्होंने सलमान खान के साथ काम किया। फ्रेशर होने के बावजूद उनके एक्टिंग स्किल को देखते हुए उन्हें "न्यू फेस ऑफ़ दी ईयर" का अवार्ड मिला था। लव, क्राइम, थ्रिलर फिल्म में सलमान खान ने पुलिस अफसर का रोल निभाया और दूसरी तरफ रवीना अंडरवर्ल्ड डॉन की बेटी थी।

Advertisment

2. Ladla

इस फिल्म में रवीना टंडन ने अनिल कपूर और श्रीदेवी के साथ काम किया। सपोर्टिंग रोल होने के बावजूद उनकी एक्टिंग को ऑडियंस ने बहुत पसंद किया। लव ट्रायंगल, माँ के प्रति प्यार को दर्शाती फिल्म आज भी पसंद की जाती है। जहाँ श्रीदेवी और अनिल कपूर में ज़बरदस्त तकरार देखने को मिली वही अनिल कपूर और रवीना के बीच में प्यार के फूल खिले थे।

3. Dilwale

Advertisment

रवीना की ब्लॉकबस्टर फिल्म 1994 में रिलीज़ हुयी और उस साल सबसे ज़्यादा पैसा कमाने वाली फिल्म बनी। इस फिल्म के गाने से लेकर डायलाग तक काफी पॉपुलर हुए। लव-थ्रिलर फिल्म में अजय देवगन एक पागल, दीवाने का रोल निभाया जिस पर खून का झूठा इलज़ाम था और सुनील शेट्टी पुलिस अफसर जिन्होंने अरुण यानि की अजय देवगन को ठीक कर मदद की।

4. Mohra

दिलवाले की सक्सेस के बाद आयी मोहरा फिल्म ने कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़े। इसी फिल्म के गाने "टिप टिप बरसा पानी", "तू चीज़ बड़ी है मस्त मस्त" आज भी अपना जादू चला रहे है। राजिव राय द्वारा निर्देशित इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में रवीना ने एक जॉर्नलिस्ट का किरदार निभाया था जो सुनील शेट्टी यानि की विशाल की मदद करती है।

Advertisment

5. Khiladiyon Ka Khiladi

1996 में आयी इस फिल्म में रवीना के अपोजिट अक्षय कुमार थे और एक्ट्रेस रेखा भी मैंन रोल में थी। लव- थ्रिलर बेस्ड फिल्म में अक्षय कुमार का मकसद पूरा करने का जूनून और दो बहनों के साथ प्यार का खेल देखने को मिला। इसमें रवीना ने रेखा की छोटी बहन का किरदार निभाया था जिसे लोगो ने खूब पसंद किया और आज इस फिल्म के कारण अक्षय कुमार को "खिलाड़ी" का टैग मिला।


एंटरटेनमेंट
Advertisment