कौन हैं Richa Ghosh? RCB के लिए WPL 2025 में खेलने वाली उभरती क्रिकेटर

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने WPL 2024 में गुजरात जायंट्स को 6 विकेट से हराया। रिचा घोष की तेज़तर्रार बल्लेबाज़ी और एलिसे पेरी की शानदार पारी ने टीम को जीत दिलाई। जानें पूरी ख़बर।

author-image
Vaishali Garg
New Update
Richa

Cricketer Richa Ghosh

Cricketer Richa Ghosh: महिला प्रीमियर लीग (WPL) के ताज़ा मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने गुजरात जायंट्स को छह विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस जीत में भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज़ रिचा घोष और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलिसे पेरी का अहम योगदान रहा। खासतौर पर रिचा घोष की तूफानी पारी ने टीम की जीत की राह आसान बना दी।

Advertisment

रिचा घोष की धमाकेदार बल्लेबाज़ी

गुजरात जायंट्स द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम को रिचा घोष और एलिसे पेरी की ज़रूरत थी, जिन्होंने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को जीत दिलाई। रिचा ने अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी से गेंदबाज़ों पर दबाव बनाया और तेज़ अर्धशतक जड़ते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। उनकी पारी में बेहतरीन शॉट्स देखने को मिले, जिससे यह साबित हुआ कि वह सिर्फ एक बेहतरीन विकेटकीपर ही नहीं बल्कि एक जबरदस्त फिनिशर भी हैं।

सिलीगुड़ी की ऋचा घोष: RCB के लिए WPL 2025 में खेलने वाली उभरती क्रिकेटर

Advertisment
  • 28 सितंबर 2003 को पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में जन्मी, ऋचा ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 2019 में 15 साल की उम्र में बंगाल महिला के लिए खेलकर की थी।  
  • दाएं हाथ की बल्लेबाज और विकेटकीपर फिर ट्रेलब्लेजर्स के लिए खेलने गई और क्रिकेट विशेषज्ञ की नजर उस पर पड़ी। राज्य की टीमों में उनके प्रदर्शन ने उन्हें 16 साल की छोटी उम्र में 2020 में ICC महिला T20 विश्व कप के लिए राष्ट्रीय महिला टीम में जगह दिलाई। आपको बता दें की उसे टूर्नामेंट में देखने के लिए एक खिलाड़ी कहा जाता था।
  • उसी महीने के अंत तक, उन्हें फिर से ऑस्ट्रेलिया महिला त्रिकोणीय राष्ट्र सीरीज के लिए भारतीय टीम के लिए चुना गया और त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में महिला टी-20 अंतर्राष्ट्रीय शुरुआत की। 
  • 2021 के लैटर में ऋचा घोष एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राष्ट्रीय टीम में थीं और उन्होंने सितंबर 2021 में महिला एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया।
  • क्रिकेटर 2021-22 में महिला बिग बैश लीग के दौरान होबार्ट हरिकेंस महिला के लिए भी खेली और वह भी महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 के लिए भारतीय टीम का हिस्सा।
  • WPL 2023 में, ऋचा 1.9 करोड़ रुपये में सबसे महंगी भारतीय विकेट-कीपर बन गईं, क्योंकि उन्हें RCB ने हासिल किया था।
  • ऋचा घोष अपने पिता के साथ सिलीगुड़ी से कोलकाता जाया करती थीं और टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए सस्ते होटलों में ठहरती थीं। U-19 ट्रायल से पहले उसके पिता ने उसे एक अच्छा बल्ला दिलवाने के लिए कर्ज लिया था।
  • WPL ऑक्शन के बाद उनके पिता ने कहा कि वे ऋचा को कोलकाता में एक फ्लैट खरीदेंगे ताकि वह अब मैचों के लिए यात्रा न करें।
WPL WPL 2023 Cricketer Richa Ghosh Richa Ghosh RCB WPL 2024