Advertisment

Reality Show Lock Upp: कंगना का नया रियलिटी शो लॉक अप के बारे में 10 जरुरी बातें



Advertisment

Reality Show Lock Upp: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपना नया रियलिटी शो लेकर आयी हैं। इस शो का थीम एकदम जेल जैसा है और इसके रूल्स कंगना ने खुद बनाए हैं। सुनने में आया है कि इस शो में एक्टर शहनाज़ गिल भी नज़र आने वाली हैं। कंगना का दवा है कि यह आज तक का सब से बड़ा रियलिटी शो होगा। आइये जानते हैं इस शो के बारे में कुछ जरुरी बातें -

1. इस शो का टीज़र आज रिलीज़ हो चुका है और इसका ट्रेलर 27 फरवरी को रिलीज़ किया जाएगा।

2. कंगना रनौत इस में यह एकदम विलन वाले अवतार में दिख रही हैं। कंगना ने कहा यह हमेशा से किसी न किसी कंट्रोवर्सी में फस्ती आयी हैं।

Advertisment

3. इस में कंगना कहती हैं कि इस शो में यह साल के सबसे कंट्रोवर्सिअल 16 लोगों को लेकर आएंगे। कंगना कहती हैं यह मेरा जेल है और इस में आपके बाप और भाई का पैसा काम नहीं आएगा। यह शो 72 दिन का होगा और एक सर्वाइवल शो होगा।

4. इस शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर होने वाली हैं और इन्होंने बताया कि यह शो एक इंटरनेशनल शो से इंस्पायर होकर बनाया गया है। इस शो की होस्ट का इस शो के कंटेस्टेंट को निकलने में 50% राइट दिया जाएगा।

5. यह शो का ट्रेलर 27 फरवरी को रिलीज़ होगा और OTT प्लेटफार्म MX प्लेयर पर रिलीज़ किया जाएगा। इसके टीज़र में कंगना कहती हुई नज़र आयी और कहा कि इस शो में इनके हिज़ाब से रूल्स होंगे।

Advertisment

6. यह शो इस महीने से शुरू होगा और OTT प्लेटफार्म MX प्लेयर पर रिलीज़ किया जाएगा। 

7. कंगना इस शो के टीज़र में कहती नज़र आयी कि यह इस शो में कंटेस्टेंट को लॉक अप बंद करेंगी और फिर उनके हिज़ाब से वह यहाँ चलेंगे।

8. इससे पहले इस शो के प्रमोशन के वक़्त एक जर्नलिस्ट ने कंगना से दीपिका को लेकर एक सवाल पूंछ लिया था जिसको लेकर हैडलाइन बन गयी थीं। उस वक़्त दीपिका पादुकोण इनकी गहराइयाँ फिल्म के प्रोमोशंस में बिजी थीं और एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फ्रेड्डी बर्डी ने इनके कपड़ों को लेकर भद्दा कमेंट कर दिया था।

Advertisment

9. फ्रेड्डी ने कहा था कि "जैसे जैसे फिल्म नज़दीक आएगी दीपिका के कपड़े और छोटे होते जाएंगे।"

10. इसी बात को लेकर एक जर्नलिस्ट ने कंगना से उनका रिएक्शन पूंछा था तब कंगना ने डांट कर पत्रकार को बैठा दिया था और कह दिया था कि य वो खुद काबिल हैं अपने लिए आवाज उठाने के और मैं उनकी फिल्म का प्रमोशन यहाँ नहीं करुँगी।

 



#एंटरटेनमेंट
Advertisment