New Update
इन 7 signs से जानिए क्या आपको रिलेशनशिप में फॉर ग्रांटेड लिया जा रहा है -
1. उन्हें आपकी सलाह नहीं चाहिए
सलाह लेने का ये मतलब नहीं है कि वो आपको अपनी ज़िंदगी के फैसले लेने के हक दें लेकिन अपनी लाइफ़ की ज़रूरी चीजों पर आपकी सलाह पूछना, ये दर्शाता है कि आप उनके लिए कितनी ज़रूरी है। अगर वो किसी भी चीज़ में आपकी सलाह लेना ज़रूरी नहीं समझते, और ये उम्मीद करते हैं आपको बिल्कुल भी बुरा नहीं लगेगा तो मान लीजिए कि वो आपको फॉर ग्रांटेड लेने लगे हैं। उनके लिए आपके ओपीनियन कुछ भी नहीं हैं।
2. वो आपसे माफ़ी नहीं माँगते
अगर पार्टनर आपको हर्ट करने के बाद आपसे माफ़ी नहीं माँगते तो ये संकेत है कि उनके लिए आपका महत्व कम हो चुका है। वो ये समझ चुके हैं कि उनके कुछ भी करने पर आप उन्हें माफ़ कर ही देंगी इसलिए उन्हें आपको मनाने की ज़रूरत नहीं है। उनके मन में आपको खो देने का डर नहीं है।
3. वो आपको शुक्रिया कहने की ज़रूरत नहीं समझते
क्या उनके लिए आपके द्वारा की जाने वाली छोटी और बड़ी चीजें उन्हें नैचुरल लगने लगी हैं? क्या वो आपके सैक्रिफ़ाइसेस को अपना हक समझने लगे हैं? क्या वो कभी आपको ऐप्रिशिएट नहीं करते? इसका मतलब है कि वो आपको फॉर ग्रांटेड लेने लगे हैं। उन्हें एहसास हो गया है कि उनकी खुशी का ध्यान रखना आपका काम है और इसके लिए उन्हें आपको धन्यवाद कहने की ज़रूरत नहीं है। उन्हें आपकी वैल्यू तब तक समझ नहीं आएगी जब तक आप उन्हें प्राथमिकता देना बन्द नहीं कर देंगे।
4. वो आपके साथ प्लान्स कैंसिल करते रहते हैं
कभी कभार प्लांस में चेंज करना ज़रूरी हो सकता है लेकिन अगर आपके पार्टनर अक्सर आपके साथ बनाया हुआ प्लान कैंसिल कर देते हैं तो ये संकेत है कि वो आपको फॉर ग्रांटेड लेते हैं। उनके लिए आपके साथ समय बिताना ज़रूरी नहीं रह गया है। कई बार तो अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए आपके साथ प्लान कैंसिल कर देते हैं और इस बात का उन्हें कभी पचतावा नहीं होता।
5. वो रोमैन्टिक होने की कोशिश नहीं करते
अगर रिलेशनशिप की शुरुआत में आपके पार्टनर बहुत रोमैन्टिक थे और अब आपके बीच का रोमांस खत्म हो चुका है तो समझ लीजिए कि वो आपको फॉर ग्रांटेड लेते हैं और रोमैंटिक होने ज़रूरत नहीं समझते। जो भी करती हैं, आप ही करती हैं, उनकी तरफ़ से कोई एफ़र्ट नहीं आता।
6. उनके लिए आपकी फीलिंग्स का महत्व नहीं है
आपके रिलेशनशिप में आपकी भावनाओं को सम्मान नहीं दिया जाता। आप देखेंगी कि आपके साथी केवल अपने बारे में सोचते हैं और आप अक्सर साइडलाइन कर दी जाती हैं। उनके किसी भी कदम से आपके ऊपर क्या असर पड़ेगा, इससे उन्हें ख़ास फ़र्क नहीं पड़ता।
7. आप अक्सर उन्हें झूठ बोलते हुए पकड़ते हैं
क्या आपके साथी अक्सर आपसे झूठ बोलते पकड़े जाते हैं? कारण है कि उनके मन में आपके लिए सम्मान कम हो चुका है और वो आपको फॉर ग्रांटेड लेने लगे हैं। वो आपसे ना मिलने के भी बहाने करते रहते हैं, किसी की बीमारी का बहाना बना कर दोस्तों के साथ घूमने निकल पड़ते हैं।