Advertisment

5 Common Relationship Mistakes जो आपको नहीं करनी चाहिए

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

5 Common Relationship Mistakes जो आपको नहीं करनी चाहिए -


1. एक दूसरे से बातें मत छुपाइये

Advertisment

आपको अपने बारे में हर छोटी डीटेल शेयर करने की ज़रूरत नहीं है लेकिन आप दोनों को ख़ुद से जुड़ी ज़रूरी बातें ज़रूर शेयर करनी चाहिए । यदि आप सीक्रेट्स रखना शुरू करते हैं, तो इससे आपका आपसी कम्युनिकेशन वीक(weak) हो जाएगा। रिलेशनशिप में ज़रूरी बातें छुपाना चीट करने के समान हो जाता है इसलिए बेहतर है कि आप एक दूसरे को कहने और सुनने का मौका दें।

2. अपने रिश्ते पर भरोसा करिए

Advertisment

रिलेशनशिप लॉन्ग लास्टिंग होगा या नहीं, ये बहुत तक आपके भरोसे पर भी निर्भर करता है। अपने रिश्ते के फ्यूचर के बारे में सोचना इंसानी स्वभाव है और इसके बारे में पार्टनर से बात करना भी सही है लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि आप हर वक़्त यही फ़िक्र करते रहें कि मेरा रिलेशनशिप वर्क करेगा या नहीं। इससे आपके बर्ताव पर बुरा असर पड़ेगा और आपके पार्टनर भी परेशान हो जाएँगे इसलिए रिलेशनशिप पर भरोसा करें।

3. पार्टनर की एक्स से तुलना मत कीजिए

Advertisment

कोई भी दो लोग एक जैसे नहीं होते इसलिए उन्हें कंपेयर करना ठीक बात नहीं। अकसर लोग अपने पार्टनर की एक्स से तुलना कर देते हैं, जिससे पार्टनर के मन में इंसेक्योरिटीज़ आ जाती हैं। ऐसा करने से उनके मन में ये भी शंका जन्म ले सकती है कि आप अब भी एक्स को भूल नहीं सके हैं। इससे आप दोनों के रिलेशनशिप पर बुरा असर पड़ेगा।

4. वो आपको हर्ट करें तो रिऐक्ट करिए

Advertisment

परवाह करना अच्छा है लेकिन किसी और को खुश रखने के लिए ख़ुद को तकलीफ़ देना घातक है। यदि आप अपने पार्टनर के ऐक्शन्स से हर्ट होते हैं तो चुप-चाप सहते मत रहिए, उनसे इस बारे में बात करिए। रिलेशनशिप किसी एक व्यक्ति के कंप्रोमाइज़ करने से नहीं चलता, दोनों को एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना पड़ता है। लोग अकसर पार्टनर की खुशी के लिए अपनी फीलिंग्स छुपा कर बैठ जाते हैं, जिससे नुकसान उन्हें ही होता है। इससे मन में कड़वाहट भी पैदा हो जाती है इसलिए हर सिचुएशन पर रिऐक्ट करिए।

5. हर बात पर झगड़े मत करिए

Advertisment

जब लोग अपने रिश्ते के शुरुआती चरण में होते हैं, तो सब कुछ सही लगता है। लेकिन जैसे-जैसे समय बढ़ता है, ज़्यादातर लोग अपने साथी की सराहना करना बंद कर देते हैं, और बात- बात पर लड़ने लगते हैं। छोटी बहस से लेकर बड़े झगड़ों तक दोनों पार्टनर्स एक दूसरे से जीतना चाहते हैं। ऐसे में रिलेशनशिप सर दर्द बन जाता है इसलिए जब भी आप को लड़ाई जैसा माहौल बनता दिखे, तो अपने साथी के साथ बिताए गए समय को याद करिए और शांत होने की कोशिश करिए। यदि एक इंसान गुस्से में हो तो दूसरे को ठंडे दिमाग से काम लेना चाहिए।
रिलेशनशिप relationship mistakes hindi
Advertisment