Advertisment

बच्चों के साथ रिलेशनशिप ख़राब होने के कारण ?

author-image
Swati Bundela
New Update
आजकल बच्चों और माँ बाप के रिलेशनशिप में लड़ाई झगड़ा होना आम बात है। ऐसा कई बार हो जाता है जब आप की रिलेशनशिप बहुत ज्यादा बिगड़ जाती है और आपको समझ नहीं आता कि कैसे ठीक करें। इसके कई कारण होते हैं जैसे कि बच्चे का ज़िद्दी होना या फिर पेरेंट्स में अंडरस्टैंडिंग की कमी होना। इलसिए आज हम आपको बताएंगे बच्चों के साथ रिलेशनशिप ख़राब होने के कारण ?
Advertisment


1. टाइम ज्यादा दें



सबसे जरुरी होता है एक दूसरे को टाइम देना अगर आप वर्किंग हैं तो आपको ज्यादा दिक्कत हो सकती है। टाइम न दे पाने के कारण कई बार आपके बीच न चाहते हुए भी दूरियां आ जाती हैं। इसके लिए आप वीकेंड्स पर घूमने जाएं या फिर आप कई ट्रिप्स प्लान करते रहें।
Advertisment


2. ज़िद्द के कारण



छोटी उम्र के
Advertisment
बच्चे अक्सर न समझ होते हैं और बहुत ज्यादा ज़िद्दी हो जाते हैं। जब उनके पेरेंट्स उनकी ज़िद्द पूरी नहीं करते तो ये लड़ाई झगड़ा करते हैं जिसके कारण माँ बाप और बच्चों के बीच रिलेशनशिप ख़राब होती है।

3. माँ बाप का ज्यादा स्ट्रिक्ट होना

Advertisment


जब आप अपने बच्चों के साथ जरुरत से ज्यादा स्ट्रिक्ट बिहेव करते हैं तो बच्चे आपसे बातें छुपाने लग जाते हैं। इसके कारण कई बार आप के बीच लड़ाइयां हो सकती हैं जिस से की आपके बीच का गैप और बड़ भी सकता है।

4. बच्चे का गलत संगती में होना

Advertisment


आपका बच्चा कैसी संगती में है और किस के साथ उठ बैठ रहा है इस से उस के व्यव्हार पर बहुत फर्क पड़ता है । इसलिए आप हमेशा ध्यान रखें कि आपके बच्चे के स्कूल के, कॉलेज के और ट्यूशन वगेरा के दोस्त कैसे क्या हैं।

5. वो क्या देखते हैं



आजकल के बच्चे टीवी और फ़ोन में पूरे टाइम लगे रहते हैं। इस से बच्चे बहुत सी गलत बातें भी सीख लेते हैं। इसलिए आप बच्चे के हाँथ में फ़ोन देने के बाद ध्यान रखें कि वो देखते क्या हैं और कितने वक़्त देखते हैं। बच्चों में इतनी समझ नहीं होती है इसके कारण वो गलत चीज़ें जल्दी सीख जाते हैं।
पेरेंटिंग
Advertisment