Advertisment

Remedies For Dandruff: डैंड्रफ को दूर रखने के 5 नेचुरल उपाय

author-image
Swati Bundela
New Update



Advertisment

Remedies For Dandruff: डैंड्रफ एक नार्मल प्रॉब्लम है, इस प्रॉब्लम का सामना हर किसी को करना पड़ता है, डैंड्रफ होने के कारण कई प्रॉब्लम्स हो सकती हैं, जैसे बालों का झड़ना, बाल कमजोर होना और बाल खराब होना आदि। कभी-कभी इस छोटी सी प्रॉब्लम को नजरअदांज करने से एक बड़ी प्रॉब्लम भी बन सकती है, आज कल मार्केट में डैंड्रफ को दूर करने के लिए बहुत से प्रोडक्ट है, लेकिन ये बालों और सिर के लिए हार्मफुल भी हो सकते हैं।

Remedies For Dandruff: डैंड्रफ को दूर रखने के 5 नेचुरल उपाय



Advertisment

1. नीम



नींम की पत्तियों को पानी में उबाल कर बालों में लगाने से डैंड्रफ से छुटकारा मिल सकता है, साथ ही ये आपको इंफेक्शन से बचाने में भी मदद कर सकती है। 

Advertisment


2. एलोवेरा



Advertisment

एलोवेरा के भी बहुत सारे स्वास्थ्य लाभ हैं, एलोवेरा न केवल ठंडक देता है, बल्कि स्कैल्प को हल्के ढंग से एक्सफोलिएट भी करता है, इसमें एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो डैंड्रफ का इलाज करने में मदद करते हैं, आप फ्रेश जेल को आपनी स्कैल्प पर लगाएं। इसे लगभग 20 से 30 मिनट के लिए छोड़ दें, इसके बाद इसे किसी मेडिकेटेड एंटी-डैंड्रफ या माइल्ड शैम्पू से धो लें।



3. दही

Advertisment


दही को स्वास्थ्य के लिए अच्छा माना जाता है, लेकिन ये आपके बालों के लिए भी फायदेमंद हो सकती है, दही को बालों में लगाने से बालों की डैड्रफ कम हो जाती है, तो वही इससे बाल मुलायम और चमकदार भी बन सकते हैं।



Advertisment

4. नींबू



नींबू का रस बालों के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है, इसके उसे से सिर के डैंड्रफ को कम किया जा सकता है, नींबू को आप कोकोनट ऑयल में मिलाकर चम्पी कर सकते हैं, ये आपके  बालों को डैंड्रफ के खतरे से बचाने का काम कर सकते हैं।

Advertisment


5. अंडा



बालों के लिए अंडे का उसे करना काफी अच्छा माना जाता है, अंडे को तेल या दही के साथ मिलाकर बालों में लगाने से बालों की डैड्रफ और बालों से जुड़ी सारी प्रॉब्लम्स कम हो सकती है।

Disclaimer: यह सार्वजनिक रूप से एकत्रित जानकारी है। यदि आपको किसी विशिष्ट सलाह की आवश्यकता है तो कृपया डॉक्टर से परामर्श करें।



सेहत
Advertisment