Renee Sen Birthday: माँ सुष्मिता सेन ने इस खास अंदाज़ में बेटी को दी जन्मदिन की मुबारकबाद

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

Renee Sen Birthday: अभिनेत्री सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की बड़ी बेटी रिनी सेन (Renee Sen) का आज जन्मदिन है, वह आज 22 साल की हो गई है। बडिंग एक्ट्रेस रिनी को माँ सुष्मिता सेन ने बड़े ही स्पेशल अंदाज़ में सोशल मीडिया पर जन्मदिन की शुभकामनाये दी। उन्होंने बेटी के लिए इंटाग्राम पर फोटोज शेयर करते हुए एक प्यारा सा मैसेज भी लिखा।

Renee Sen Birthday: माँ सुष्मिता सेन ने इस खास अंदाज़ में बेटी को दी जन्मदिन की मुबारकबाद

फॉर्मर मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ने अपनी बेटी रिनी को अपना पहला प्यार बताया और कैप्शन में लिखा “avalanche of blessings”। इसके बाद उन्हें ढेर सारी दुआए देते हुए उन्होंने आगे कैप्शन में लिखा "भगवान आपको हमेशा सबसे अच्छा दे... आप वह सब चीज़े पाए जो आपका सुंदर दिल चाहता है।" यहाँ देखे उनकी पोस्ट

Advertisment

सुष्मिता सेन ने बेटी रेनी सेन को लिया था गोद

आपको बता दे कि सुष्मिता सेन ने अपनी बड़ी रिनी सेन को वर्ष 2000 में गोद लिया था। उसके बाद अभिनेत्री ने 2010 में एक और लड़की को गोद लिया था जिसका नाम उन्होंने अलीसा सेन रखा है। रिनी ने शॉर्ट फिल्म सुट्टाबाज़ी से नवंबर 2020 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुवात की। शॉर्ट फिल्म में उन्होंने COVID-19 लॉकडाउन के दौरान माँ-बाप के साथ घर में कैद एक किशोरी लड़की की भूमिका निभाई थी। उसमे कोमल छाबड़ा और राहुल वोरा ने उनके माता-पिता का किरदार निभाया था।

 

Advertisment



Advertisment

एंटरटेनमेंट