Renee Sen कौन है? सुष्मिता सेन की बेटी के जन्मदिन पर जानिए उनके बारे में कुछ खास बातें

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

कौन है रिनी सेन : अभिनेत्री सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की बड़ी बेटी रिनी सेन (Renee Sen kaun hai) का आज जन्मदिन है, वह आज 22 साल की हो गई है। फिल्म ' सुट्टाबाज़ी' से अपने एक्टिंग करियर में डेब्यू किया है। हैं। बता दें कि रिनी और अलीषा, सुष्मिता सेन की अडॉप्टेड चाइल्ड हैं। स्टार किड होने की वजह से रिनी की सोशल मीडिया पर काफी फैन फोल्लोविंग है और वो अक्सर अपनी फैमिली और खास कर अपनी माँ सुष्मिता के साथ फोटोज डालती रहती हैं। 

कौन है रिनी सेन ? (Renee Sen kaun hai)

रिनी सुष्मिता सेन की अडॉप्टेड चाइल्ड हैं लेकिन उनके लिए ये बातें मायने नहीं रखती। हाल ही में, अपने इंस्टाग्राम पर 'Ask me anything' पोस्ट करने पर लोगों ने उनसे उनकी असली माँ के बारे में पूछा। जिसपर रिनी का जवाब काफी दमदार रहा। रिनी कहती हैं कि असली माँ और नकली माँ क्या होती है।

Advertisment

अपनी शार्ट फिल्म 'सुट्टाबाज़ी' के लिए इन दिनों रिनी काफी इंटरव्यूज करती नज़र आ रहीं हैं। मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब काफी अच्छे रहे हैं। वैसे तो स्टार किड होने के कारण रिनी वैसे ही फेमस हैं लेकिन मीडिया के सामने उनके दमदार पर्सनालिटी के लिए भी पब्लिक उन्हें काफी पसंद कर रहीं है।

अपने अडॉप्टेड होने कि बात पर रिनी कहती हैं कि "मैं अपनी मां के दिल से पैदा हुई हूं..और यही सच है।" इसके लिए मीडिया और इंडस्ट्री में उनकी जाम के तारीफें हो रहीं हैं। बहरहाल बता दें कि रिनी भी अपनी माँ की ही तरह बॉलीवुड में अपना करियर सेट करना चाहतीं हैं, जिसके लिए कड़ी मेहनत में लग गयी हैं।

बेटी रिनी भी अपनी माँ सुष्मिता की तरह ही बोल्ड और स्ट्रैट फोरवोर्ड हैं। रिनी ने अपने पर्सनल मुद्दों से मुँह न फेरते हुए उनका डट कर समना किया है। मीडिया से नेपोटिज़्म पर सवाल पूछे जाने पर रिनी ने काफी बोल्डली इसका जवाब दिया। इंस्टग्राम पर आये दिन उनके अडॉप्टेड होने या उनकी असली माँ के बारे में सवालों को भी रिनी काफी समझदारी से हैंडल करती हुई दिखी।

Advertisment

 


एंटरटेनमेंट