Advertisment

Rhea Chakraborty Photoshoot: रिया चक्रवर्ती ने इंस्टाग्राम पर शेयर की अपनी ग्लैमरस फोटो, कैप्शन में लिखी ये खास बात



Advertisment

Rhea Chakraborty photoshoot: दिवगंत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद, काफी कंट्रोवर्सी में फसीं रिया अब अपनी नार्मल लाइफ में वापस लौट रहीं हैं। बता दें कि सुशांत के सुसाइड के बाद ड्रग कोंट्रोेवर्सी में रिया का नाम लिया जा रहा था, जिसकी वजह से उनका पूरा करियर लगभग खत्म हो गया। लेकिन पिछले कुछ दिनों से रिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नार आ रहीं हैं। खास कर के इंस्टाग्राम पर। 

Rhea Chakraborty photoshoot: ग्लैमरस अंदाज़ में नज़र आयीं रिया 

हाल ही में रिया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फोटो शेयर की, जिसमे में वो काफी ग्लैमरस नज़र आ रहीं हैं। बता दें कि रिया ने फोटो में ब्लैक कलर कि ड्रेस पहनी है और उसमे पोस दे रहीं हैं। इस फोटो में रिया बिल्कुल सीज़्ज़लिंग अवतार में हैं और अपने हुस्न के जलवे बिखेर रहीं हैं। तस्वीरों में रिया चक्रवर्ती ने ब्लैक कलर की ब्रालेट पहन हुई हैं। उसके साथ उन्होंने नेट का टॉप और मैचिंग पैंट कैरी की है।

Advertisment

कैप्शन है बहुत खास

रिया का हुस्न तो उनके फोटो में नज़र आ ही रहा है। साथ ही फोटो के नीचे रिया ने एक खास कैप्शन दिया है, जिसकी मदद से वो अपने फैंस तक कुछ खास मैसेज पहुँचाना चाहती हैं। दरअसल फोटो के कैप्शन में 'peace out' लिख कर रिया ने नारी शक्ति को हैशटैग में इस्तेमाल किया हैं। बीते कुछ दिनों में रिया के साथ जो कुछ भी हुआ उससे बहार निकल कर रिया आप एक नार्मल लाइफ जीने की कोशिश कर रही हैं। उनका ये पोस्ट और ये कैप्शन उनके ताक़त और इच्छाशक्ति को दिखता है।

जम कर हो रही रिया की तारीफ

Advertisment

अपने ग्लैमरस फोटो को शेयर करते ही रिया के फैंस के लाईक आना शुरू हो गए हैं। अब तक तो लाखों में लाईक जा चुके हैं। रिया के इस सीज़्ज़लिंग अवतार को लोगों ने इतना पसंद किया कि फोटो के कमेंट में रिया की तारीफों के पुल बांध दिए। इस फैंस ही नहीं, बल्कि कुछ चर्चित सेलिब्रिटीज ने भी रिया की फोटो पर उनकी जम कर तारीफ की। शिवानी दांडेकर, अनुष्का रंजन और अनुष्का डांडेकर ने भी रिया की तस्वीर पर कमेंट किया है। 









#एंटरटेनमेंट
Advertisment