New Update
/hindi/media/post_banners/9unihgVCCDGPDYqkCdxU.jpg)
Mighty proud of this one. Thank you Komal sir. https://t.co/wvQJWmhz03
— Ali Fazal M / میر علی فضل / अली (@alifazal9) March 4, 2021
मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म की स्क्रिप्ट को शुचि तलाती ने लिखा है। फिल्म में एक 16 साल की लड़की की कहानी को दिखाया जाएगा। जो एक छोटे से हिमालयी पहाड़ी शहर के बोर्डिंग स्कूल पर बेस्ड है। फिल्म की कहानी मां बेटी के किरदार पर आधारित होगी। फिल्म में मां और बेटी के अलग-अलग जीने के तौर तरीके को दिखाया जाएगा।
जागरण में छपी खबर के अनुसार फिल्म ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ के बारें में मिड डे से बात करते हुए एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने बताया - ''शुचि ने स्क्रिप्ट में जो दुनिया बनाई है वो भरोसेमंद है। ये फिल्म लिव-इन एपिसोड से भरी हुई है। हमारी कहानी में मां बेटी के रिश्ते को एक अलग अंदाज में दिखाया जाएगा। जो डैली लाइफ में घटता है।''
वहीं अली फज़ल ने अपनी आने वाली फिल्म के बारे में बताते हुए कहा - ''ये पहली बार है जब ऋचा और मैं एक फिल्म पर निर्माता के रूप में काम कर रहे हैं। हम लोगों के काम का अनुभव बहुत ही फायदेमंद रहा। ये फिल्म हमारी पहली है जो हमारे दिलों के करीब है, मैं इस बात को लेकर काफी उत्साहित हूं कि हमारा स्टूडियो प्रगतिशील, फीमेल लीड रोल की कहानी के साथ मार्केट में उतर रहा है। इस स्क्रिप्ट के जरीए हम उम्मीद कर रहे हैं कि, हम लोगों को कॉमेडी और प्यार के साथ साथ सामाजिक चेतना की कहानियां बता सकें।''
/hindi/media/agency_attachments/zkkRppHJG3bMHY3whVsk.png)
Follow Us