Advertisment

ट्रैकिंग आपको जोश से भर देता है - साक्षी श्रीवास्तव , स्पिरिट ऑफ़ ट्रेकर्स की संस्थापक

author-image
Swati Bundela
New Update
“ट्रैकिंग आपके मानसिक एकाग्रता को वापस लाने में मदद करता है और आपको जोश से भर देता है ” ये कहना है साक्षी श्रीवास्तव भट्टाचार्य का, जो कि स्पिरिट ऑफ ट्रेक्क्र्स की सह संस्थापक है।
Advertisment




दिल्ली में रहने वाली साक्षी ने भारतीय सेना में 1998 से लेकर 2004 यानी कि 6 साल तक यानी कि 1998-2004 तक। इसके बाद उन्होंने अपनी रक्षा एजेंसी कोलकाता से शुरू की। दो साल पहले इन्होंने अपने खुद के व्यावसायिक कार्य के लिए इस एजेंसी को छोड़ दिया।

Advertisment


आर्मी से व्यवसाय तक

Advertisment


“मैंने देश के एक छोर से दूसरे छोर तक यात्रा कर रखी है और अलग अलग तरह के लोगों से बात कर रखी है। ये एक लाभ की चीज़ है क्योंकि हर कोई पूरा देश नही घूमा है”, वो बताती है कि कैसे उनके आर्मी बैकग्राउंड ने उन्हें इस ट्रेकिंग के जुनून के शुरुआत की प्रेरणा दी।



इस उद्यम के साथ वो ये आकांक्षा रखती है कि इन ट्रैकिंग अनुभवों के साथ वो बहुत से लोगो को हिमालय में ट्रैकिंग का प्रत्यक्ष अनुभव करवाना चाहती है।
Advertisment




उन्होंने कहा कि आर्मी ट्रेनिंग एक इंसान के नज़रिये को बहुत तरह से बदलता है। “हम किसी को पुरुष या स्त्री के रूप में नही बल्कि एक मनुष्य की तरह देखते हैं ”, उन्होंने कहा। उनका ये कहना है है कि ये एक इंसान को काफ़ी दृढ़ संकल्पित बनाता है और आर्मी के लोगो को जितना सम्मान, इज़्ज़त और गौरव मिलता है, वो हमें आगे ले जाता है।

Advertisment


खूबसूरत अनुभव
Advertisment




हिमालय में ट्रैकिंग करना एक समृद्धि अनुभव है। “जब आप ट्रैकिंग करते है,आप समाज से अलग होते है, तब आप सिर्फ प्रकृति पे निर्भर होते है”, उनका कहना है इसके साथ कि ये हमें प्रकृति से जोड़ता है और हमारे अंदर के एनवीरोंमेंटलिस्ट को उज्जागर करता है।

Advertisment


कठिनाईयां



साक्षी को इस व्यावसायिक सफर में कुछ तकलीफें झेलनी पड़ी। उनका ये मानना है कि ट्रैकिंग और इस रोमांचक कार्य में लोगों की कमी है, बहुत सारे लोग इनमें जुड़े हुए नही है। उनका कहना है कि “इस कार्य को करने के लिए को सही तरीके का व्यावसायिक तरीका नही है, नाहि तो कोई दिशा-निर्देश है”।



टेक्नोलॉजी का हाथ



टेक्नोलॉजी और सोशल मीडिया ने वृद्धि ने साक्षी की बहुत मदद करी। वो अपनी बात सबको बता पायी।“अगर आप टेक्नोलॉजी को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल नही कर रहे तो आप पीछे हैं”, उनका ये मनना है।



रही बात भविष्य की तो उनका ये मनना है कि टेक्नोलॉजी की मदद से वो अपने इस पहल को लोगो तक पहुँचआएंगी। उनका ये संकल्प है कि उनके हिमालय के हर छोर तक जाना है और उन्होंने नेपाल हिमालय के साथ भी गठबंधन किया। आगे उनकी ये योजना है कि 16-60 साल के उम्र के बीच लोगो को वो प्रकृति की जड़ तक ले जाए।
इंस्पिरेशन
Advertisment