सलमा हायेक और अन्य एक्टर्स जिन्होंने फिल्मों में सेक्स सीन करने के बारे में बात की

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

सलमा हायेक सेक्स सीन: कभी कभी फिल्म में सेक्स सीन शो करना स्क्रिप्ट की डिमांड होती है पर यह एक्टर्स को बहुत डिस्कम्फर्ट का कारण भी बन सकता है। फीमेल एक्टर्स ने भी इसके बारे में अक्सर खुल के बात की है. सलमा हायेक सेक्स सीन



Advertisment


हाल ही में सलमा हायेक ने बताया कि 1995 में डेस्पेराडो नाम की उनकी ब्रेकआउट फिल्म में एक सेक्स सीन के दौरान वो रोती रही। उन्होंने यह भी बताया की डायरेक्टर, प्रोडूसर और उनके को-स्टार बहुत सप्पोर्टिव थे और कभी उन पर ज़ोर नहीं डाला लेकिन उन्हें फिर भी वो सीन करते हुए बहुत शर्म आयी और उन्होंने जिस टॉवल से खुद को कवर किया हुआ था उसको छोड़ना नहीं चाहती थी

Advertisment



Advertisment


ऐसे और भी कई अभिनेता हैं जिन्होंने इस बारे में बात की है जैसे -


Advertisment



Advertisment

केट विंस्लेट



Advertisment


अब फिल्म सेट्स पर इंटिमेसी कोऑर्डिनेटर्स होते हैं जो सेक्स सीन्स के सफल एक्सेक्यूशन में मदद करते हैं। विंस्लेट ने कहा कि काश ऐसे कोऑर्डिनेटर तब होते जब उन्हें पुरानी फिल्मों में ऐसे सीन करने पड़ते थे।





केइरा नाइटली





जब केइरा माँ बनी तो उन्होंने अपने कॉन्ट्रैक्ट में एक नो - न्यूडिटी क्लॉज़ (No - Nudity Clause) डाला। उन्होंने कहा कि ज़्यादातर इंटिमेट सीन्स उनको कम्फ़र्टेबल फील नहीं कराते क्योंकि वो मेल गेज के लिए होते हैं। उन्होंने कहा कि वो ऐसे सीन्स करने के लिए तब तैयार होंगी जब कमरे के पीछे एक फीमेल डायरेक्टर हो।





मिशेल विल्लियम्स





विल्लियम्स ने रयान गोसलिंग के साथ ब्लू वैलेंटाइन फिल्म में किये गए अपने इंटिमेट सीन्स के बारे में बहुत ही डिटेल में बात करी है। उन्होंने अपने उन सीन्स को टॉक्सिक कहा। एक्टर ने ये भी कहा कि वो और उनके मेल को-स्टार्स ने एक दुसरे को उनके रियल नेम्स के साथ भी बुलाना बंद कर दिया था और उनको इन सीन्स के बाद एक एस्केप चाहिए था





क्लोए सविगनी





एक्टर क्लोए सविगनी ने कहा, "जब बात सेक्स सीन की आती है तो मुझे उन्हें करने में बिलकुल कम्फ़र्टेबल नहीं लगते। मुझे नहीं लगता कि किसी को भी ये कम्फ़र्टेबल लगता होगा। सलमा हायेक सेक्स सीन


एंटरटेनमेंट सलमा हायेक