Advertisment

Salman Khan Relationship With Big Boss: सलमान खान अपने बिग बॉस के साथ रिलेशनशिप को लेकर बोले, शो का फॉर्मेट भी बताया

Salman Khan Relationship With Big Boss - कल बिग बॉस 15 के लिए एक स्पेशल इवेंट रखा गया था। इस दौरान सलमान ने बताया कि उनका बिग बॉस के साथ रिलेशनशिप सबसे पुराना है। यह 2010 से बिग बॉस होस्ट कर रहे हैं और मतलब इनको एक डिकेड से भी ज्यादा हो चुका है। इन्होंने यह भी बताया कि यह लास्ट एपिसोड होगा जो यह होस्ट कर रहे हैं यानि कि बिग बॉस 15 और उसके बाद यह होस्ट नहीं करेंगे।

Advertisment

सलमान ने बिग बॉस 15 के बारे में क्या बताया?



इन्होंने बताया कि इस बार का बिग बॉस काफी लम्बा होने वाला और हो सकता है कि यह 5 महीने के लिए भी चले। इस बार का बिग बॉस काफी अलग है और जंगल के थीम पर बना हुआ है। इस पूरे एरिया में 250 हाई कॉलिटी कैमरा लगाए गए हैं। सलमान ने कहा कि अगर एक पत्ता भी हिलेगा तो इस कैमरे में रिकॉर्ड हो जाएगा और दिखज जायेगा।

Advertisment

सलमान अभी किस पर काम कर रहे हैं?



फिल्हाल सलमान कटरीना कैफ के साथ इनकी टाइगर 3 कि शूटिंग के लिए ऑस्ट्रेलिया गए हुए हैं। इस फिल्म में यह एक रॉ एजेंट का किरदार निभाएंगे और कटरीना इनकी पार्टनर ज़ोया का किरदार निभाएंगी। शायद अगले हफ्ते तक सलमान मुंबई वापस आ जायेंगे। इस फिल्म में यह एक रॉ एजेंट का किरदार निभाएंगे और कटरीना इनकी पार्टनर ज़ोया का किरदार निभाएंगी।

Advertisment


बिग बॉस 15 के कंस्टेस्टेंट्स के नाम हैं प्रतीक सहजपाल, मोहसिन खान, कृष्णा अभिषेक, निया शर्मा, दिशा परमार, अर्जुन बिजलानी, दिशा वकानी, अनुषा दांडेकर, राकेश बापट और प्रिया बनर्जी। इस शो के लांच के लिए कई पुराने कंटेस्टेंट्स आए थे जैसे कि देवोलीना और आरती जिसके फोटोज भी इंटरनेट पर जानकर शेयर किए गए थे।



बिग बॉस OTT की विनर बनी दिव्या अग्रवाल। निशांत भट्ट OTT के पहले रनर अप बने और शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी तीसरी पोजीशन पर आयी। यह तीनों अब बिग बॉस के सीजन 15 में एक दूसरे का आमना सामना करेंगे। बिग बॉस OTT को करण जौहर ने होस्ट किया है और विनर को 25 लाख रुपए बने हैं। दिव्या अग्रवाल की जर्नी बिग बॉस में बहुत ही अच्छी रही है।
#एंटरटेनमेंट
Advertisment