Advertisment

समाज की दिखावे वाली इज्जत नहीं काम की

author-image
Swati Bundela
New Update
आदर करना ,सबकी बात मानना, किसी के सामने कुछ बोलना नहीं , जबकि ज़रूरी नहीं की अगर बहु ऐसा कर भी रही है तो उसके मन में भी वैसा ही हो। यह दिखावा किसी काम का नहीं है और ऐसे रिश्ते ज्यादा दिन तक नहीं चलते।
Advertisment


मंजरी ने बताया की समीरा कैसे उनका सम्मान और आदर  करती हैं  -
Advertisment

1 ) उनकी पसंद का खाना -


समाज की दिखावे वाली इज्जत नहीं काम की ,वह भले ही उनके बार बार उन्हें पैरी पौने न करे लेकिन वह हमेशा उनके लिए उनकी पसंद का खाना ज़रूर बनाती हैं। वह डिश जो समीरा को नहीं पसंद होती फिर भी वह अपनी सास के लिए वह बनती हैं और खाती भी हैं।  समीरा की यह बात उनकी
Advertisment
सास को बहुत पसंद है।

 2 ) माँ बनने के बाद और ज़िम्मेदारियाँ संभाली -

Advertisment

मंजरी का यह भी मानना है की जबसे समीरा को बेबी हुआ है उसके बाद से वे अपने काम और ज़िम्मेदारियों में और भी ज्यादा सतर्क हो गयी हैं। वह अपने बच्चे का ख्याल और घर के सभी लोगों का ख्याल भी बड़ी अच्छी तरह से रखती हैं।

3 ) सबका अपना अलग तरीका होता है -

Advertisment

मंजरी का ऐसा मानना है की सबका अपनी ज़िम्मेदारियों को पूरा करने का अलग अलग तरीका होता है और सभी महिलाएँ अपना काम अलग तरीके से करती हैं सबसे एक जैसी उम्मीदें नहीं रख सकते हैं। और समीरा जिस तरीके से मेरा ध्यान रखती हैं वह मुझे पसंद हैं और अच्छा लगता है।

4 ) घर में सबका ख्याल रखती हैं -

Advertisment

समीरा की तारीफ़ करते हुए मंजरी ने कहा की वह घर से बाहर निकलते समय यह ध्यान रखती हैं की घर में बाकी सब लोग ठीक हैं और सबकी चिंता रख के ही वह बाहर जाती हैं।
सोसाइटी रिलेशनशिप
Advertisment