Sidharth Shukla Funeral: अभिनेता के अंतिम संस्कार में संभावना सेठ की पुलिस से हुई हाथापाई, यहाँ देखे वायरल वीडियो

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

Sidharth Shukla Funeral: सिद्धार्थ शुक्ला की इस असमय मौत से पूरा भारत बेहद दुखी है। शुक्रवार को मुंबई के ओशिवारा शमशान घाट में ब्रह्ममाकुमारी रीति रिवाज से सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार किया गया। उनके अंतिम दर्शन के लिए शमशान घाट के पास भीड़ लग गई। अभिनेता के कई दोस्त और रिश्तेदार उनके अंतिम दर्शन के लिए वहा नज़र आये। अभिनेत्री भी संभावना सेठ (Sambhavna Seth) अपने पति के साथ अंतिम दर्शन के लिए में पहुंची थी।

Sidharth Shukla Funeral: अभिनेत्री संभावना सेठ की पुलिस से हुई झड़प

सिद्धार्थ शुक्ला की दोस्त संभव सेठ को उनके अंतिम संस्कार आई थी लेकिन उन्हें रीसेंट फोटोज में पुलिस से लड़ते और चिल्लाते हुए देखा जा सकता है। वायरल वीडियो और फोटोज में अभिनेत्री बेहद गुस्से में नजर आ रही हैं और लोग उन्हें शांत करने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस से हुई इस झड़प की असली वजह अभी सामने नहीं आई है।

Advertisment

यहाँ देखे संभावना सेठ की पुलिस से झड़प की वायरल वीडियो

आपको बता दे कि शमशान के अंदर सिर्फ परिवार वालो और दोस्तों के जाने की अनुमति थी और कोरोना नियमो के चलते सिर्फ 50 लोग ही अंतिम संस्कार में इकठ्ठा हो सकते है।

शहनाज़ गिल का रो-रोकर बुरा हाल :

Advertisment

लोगों को आज शहनाज़ की पहली झलक देखने को मिली थी। वायरल फोटोज में सिद्धार्थ के जाने के गम में शहनाज़ बेहद टूटी हुई नज़र आ रही थी। शहनाज़ को कल जैसे ही सिद्धार्थ कि मौत की खबर मिली थी वह तुरंत सेट छोड़ के उन्हें देखने भाग गई थी। एक इंटरव्यू में शहनाज़ के पिता ने बताया कि उनकी हालत बिल्कुल ठीक ही है।

सिद्धार्थ शुक्ला के आखिरी दर्शन के लिए उमड़ी भीड़:

मुंबई के शमशान घाट के बाहर सिद्धार्थ के चाहने वालो का हुजूम उमड़ पड़ा था, जिसे सँभालने में पुलिस को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। सिद्धार्थ के कई करीबी दोस्त, रिश्तेदार वह नज़र आये। आसिम रिआज़, अली गोनी, रश्मि देसाई, जैस्मिन भासिन, युविका चौधरी और प्रिंस नरूल जैसे कई जाने पहचाने चेहरे सिद्धार्थ को आखिरी बार विदा करने के लिए आये थे।

Advertisment

फीचर इमेज क्रेडिट: पिंकविला

 


एंटरटेनमेंट