Advertisment

इन 5 तरीकों से समीरा रेड्डी और उनकी सास आपसी रिश्ते को बनातें हैं और बेहतर

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment


समीरा रेड्डी
Advertisment
और उनकी सास
Advertisment
मंजरी वरदे ने
Advertisment
शी द पीपल टीवी
Advertisment
के साथ एक
Advertisment
इंटरव्यू में बताया
Advertisment
की कैसे उन्होंने अपनी सास के साथ सही ताल मेल बैठाया। समीरा रेड्डी और सास का आपसी रिश्ता





उन्होंने यहबातें बतायीं (sameera reddy aur saas ka aapsi rishta)-





1 ) एक दूसरे को समझना -







समीरा रेड्डी और उनकी सास ने कैसे ताल मेल बैठाया , समीरा ने कहा की वह अपनी सास को समझने की कोशिश करती हैं और उनकी सास भी उन्हें समझने का प्रयास करती है।







"मेने थोड़ा उन्हें समझा और उनने थोड़ा मुझे और मेरे काम को" ऐसा समीरा कहा।





2 ) समीरा ज्यादा इमोशनल हैं -







समीरा ने यह  भी बोला की उनकी सास कहती हैं की वह ज्यादा इमोशनल हैं और ज्यादा रिएक्टिव भी। लेकिन वह मुझे समझती हैं और मेरे किसी भी रिएक्शन के पीछे का कारण समझने की कोशिश करती हैं जो काफ़ी अच्छी बात है।





3 ) भावनाओं को साझा  करना -







समीरा ने कहा की अपने मन की भावनाओं को और अपनी राय को साझा करना बेहद महत्वपूर्ण है और अपनी बात रखने के लिए ज्यादा वोकल होना भी ज़रूरी है।  ऐसा रिश्ता बनाना चाहिए की आप खुलकर उनसे अपने मन की बात कह पाएं।





4 ) दोस्तों से करें बुराई -







समीरा ने यह भी बताया की इधर उधर दोस्तों से बुराई करें ,ऐसा करने से बात और बिगड़ जाती है दोस्त शायद आपकी बात को ना समझें और नकारात्मक सुझाव दें  यह करने की जगह आप अपनी सास से ही खुलकर बात करें और अगर आपको उनकी कोई बात अच्छी नहीं लगे तो  उसे भी  बताएं। इससे समस्या का समाधान निकलेगा।





5 ) प्रॉब्लम्स को मिलकर सुलझाना -







यह बहुत ज़रूरी है की हम आपस में एक ऐसा वातावरण बनाएं जिसमे आप अपनी परेशानियाँ एक दूसरे से बाँट सकें और उनका मिलकर हल भी निकालें। आपको यह समझना होगा की अगर आपके बीच में कोई परेशानी है तो उसे बात करके वहीँ सुलझा लें।  नकारात्मकता को बढ़ावा नहीं दें बल्कि उसे कम करने की कोशिश करें। समीरा रेड्डी और सास का आपसी रिश्ता















रिलेशनशिप समीरा रेड्डी और सास का आपसी रिश्ता
Advertisment