Advertisment

जानिए समीरा रेड्डी और उनकी सास का रिश्ता इतना कूल कैसे है

author-image
Swati Bundela
New Update
समीरा रेड्डी का उनकी सास से कैसा है रिश्ता- समीरा रेड्डी का उनकी सास से काफ़ी कूल और ईज़ी रिलेशन है।
Advertisment
समीरा रेड्डी और सास का रिश्ता

समीरा रेड्डी ने बताई यह 5 बातें उनकी सास के साथ उनके रिश्ते की (sameera reddy aur saas ka rishta)-

Advertisment

1 ) हमेशा नहीं होता सब ठीक -


समीरा रेड्डी का उनकी सास से केसा रिश्ता ,समीरा ने बताया की हर
Advertisment
समय एक जैसा नहीं होता और कभी कभी कुछ बातों पर उनकी भी कहासुनी होती है क्यूंकि प्रॉब्लम्स हर जगह होती हैं बस उनपर कम करना होता है। थोड़ी मेहनत दोनों तरफ  से होती है तबही  रिश्ते ठीक बने रहते हैं।

2 ) समीरा रेड्डी का उनकी सास से केसा रिश्ता- हमें भी चाहिए ऐसा रिश्ता -

Advertisment

समीरा ने बताया की अक्सर लोग समीरा और उनकी सास को देख कर कहते हैं की हमें भी अपनी सास और बहु के साथ ऐसा ही रिश्ता चाहिए। जिसमे वे अपनी सास और बहु के साथ ऐसे ही प्यार ,सम्मान और दोस्ती से रह सकें।
Advertisment

3 ) यह एक तरीके का लेन देन है -


समीरा ने बताया की अगर वे अपनी तरफ से कुछ करती हैं उनकी सास के लिए तो उनकी सास भी उनके लिए कुछ करने की कोशिश करती हैं।  दोनों ही तरफ से बराबर के प्रयास लगते हैं तब ही एक  रिश्ता सही तरह से निभाया जा सकता है।
Advertisment

4 ) आगे बढ़ना- पीछे हटना -


समीरा ने उनकी सास के साथ अपने इस बेहतर रिश्ते का राज़ कहा की - रिश्तों में समय- समय आगे बढ़ना और पीछे हटना दोनों ही बोहोत ज़रूरी है। एक दूसरे का हाथ बटाने में आगे रहना चाहिए , मुसीबत के और परेशानी के समय एक जुट होकर रहना चाहिए   और जहाँ थोड़ी अनबन हो वहां पीछे हट जाना चाहिए बात ज्यादा नहीं बढ़ानी चाहिए।
Advertisment

5 ) नेगेटिविटी को हटाना -


समीरा ने बताया की हमारे समाज में यह विचारधारा चली आरही है की सास और बहु का एक अच्छा रिश्ता नहीं हो सकता , अगर सास बहु हैं तो वह एक दूसरे को पसंद नहीं करेंगी और उनकी हमेशा नोक झोक ही चलती रहेगी। इस सोच को बढ़ावा देने की जगह हमें सबसे पहले इस सोच को ख़तम करना होगाऔर सबके मन में यह बात बैठानी होगी की रिश्ते बनाने से रिश्ते बनते हैं। समीरा रेड्डी और सास का रिश्ता
रिलेशनशिप
Advertisment