New Update
/hindi/media/post_banners/StdCoZTYAcToviXMcTXM.jpg)
एक इंस्टाग्राम पोस्ट में, शिल्पा ने एक अडोरेबल वीडियो पोस्ट किया और कहा कि वे अपनी बच्ची के "पहले दाँत से पहला शब्द, पहली मुस्कान से पहली रेंगने के लिए" को सेलिब्रेट कर रही हैं। वीडियो में समीशा एक चटाई पर रेंगते हुए नज़र आ रही है।
https://twitter.com/TheShilpaShetty/status/1361166794728169474?s=20
शिल्पा ने आगे कहा कि उनके अनुसार, “every milestone is special” समीशा अपने खिलौनों के साथ खेलते हुए उन्हें मम्मा ’कहते हुए सुनी जा सकती है , इसलिए, शिल्पा ने पोस्ट को भी“ मम्मा ”के रूप में कैप्शन दिया गया है।" तुम्हारे मुँह से ये मम्मा शब्द सुनना वो भी आज के दिन ,मेरे लिए सबसे बड़ा गिफ्ट हैं। " - शिल्पा शेट्टी कुंद्रा।
राज कुंद्रा ने भी शेयर की बेटी की क्यूट वीडियो
तो वहीं, राज कुंद्रा ने भी अपनी बेटी को जन्मदिन की बधाई दी साथ ही प्यारा सा वीडियो भी शेयर किया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि राज समिशा को झूला झूला रहे हैं। समिशा भी इस राइड को काफी एंजॉय करती नजर आ रही हैं।
सरोगेसी के ज़रिये हुई थी समिशा
शेट्टी और कुंद्रा ने 15 फरवरी, 2020 को सरोगेसी के ज़रिये अपनी बच्ची समिशा का स्वागत किया था। इस कपल का एक सात साल का बेटा वियान (Viaan) भी है। हालांकि शिल्पा शेट्टी ने अपनी बेटी को अभी तक मीडिया की नज़रों से छुपाकर रखा था। उन्होंने बेटी की तस्वीरें और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर ऐसे शेयर की हैं जिसमें बेबी समीषा का चेहरा नहीं दिख रहा। मगर अब बेबी समीषा के एक साल का होते ही शिल्पा शेट्टी ने बेटी का चेहरा दिखाया है।(Samisha birthday hindi)