Advertisment

Covid -19 : सान्या मिर्ज़ा डेली वेज वर्कर्स के लिए फंड्स रेज़ कर रही हैं

author-image
Swati Bundela
New Update
पूरा देश में लॉकडाउन होने की वजह से डेली वेज वर्कर्स पे सबसे ज़्यादा असर पड़ रहा है । इसी कारण से टेनिस प्लेयर, सान्या मिर्ज़ा उनके लिए फंड्स इकठ्ठा करने का तरय कर रही हैं । इस मनी को अफेक्टेड ग्राउंड वर्कर्स को बेसिक नेकेसीटीएस जैसे खाना देने के रूप में दिया जायेगा ।
Advertisment




आइये जानते हैं इसके बारे में कुछ और बातें :

Advertisment


1 . साफा आर्गेनाईजेशन के साथ, इस कॉज का सपोर्ट करते हुए सान्या ने सोशल मीडिया पे एक वीडियो पोस्ट की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा: " यह वर्ल्ड एक बहुत ही डिफिकल्ट टाइम से गुज़र रहा है, लेकिन हम काफी खुशनसीब हैं की हमारे पास बैठने के लिए एक घर है, जिसमे हम कम्फर्ट से रह सकते हैं और सब कुछ फिर से ठीक होने का वेट कर सकते हैं ... लेकिन कुछ लोग इतने लकी नहीं हैं और उनकी केयर करना हमारी रिस्पांसिबिलिटी है ।"



2 . " साफा और बाकी कुछ लोगों के साथ मिलकर हम इस डिफिकल्ट टाइम में ज़्यादा से ज़्यादा फैमिलीज़ को हेल्प करने का ट्राई करेंगे ," उसने आर्गेनाईजेशन को डोनेट करने की प्लेज लेते हुए कहा। उन्होंने सब लोगों से वर्कर्स के लिए कंट्रीब्यूट करने की रिक्वेस्ट की है ।
Advertisment


"यह वर्ल्ड एक बहुत ही डिफिकल्ट टाइम से गुज़र रहा है, लेकिन हम काफी खुशनसीब हैं की हमारे पास बैठने के लिए एक घर है, जिसमे हम कम्फर्ट से रह सकते हैं और सब कुछ फिर से ठीक होने का वेट कर सकते हैं ... लेकिन कुछ लोग इतने लकी नहीं हैं और उनकी केयर करना हमारी रिस्पांसिबिलिटी है ।" - सान्या मिर्ज़ा



3 . ये सब करने से पहले, सानिया ने अपने फैंस को अश्योर किया कि उनमे अभी तक कोई सिम्प्टम नहीं आया है। उन्होंने ESPN इंडिया से कहा , " शुक्र है कि मैं और मेरे पिता दोनों में कोई सिम्प्टम नहीं है और हम स्वस्थ महसूस कर रहे हैं।"
Advertisment




4 . “हमने यह पक्का कर लिया है किया कि हम अपने घर, दोनों सैन डिएगो और हैदराबाद, से बाहर पैर भी नहीं रखेंगे । इज़हान मुझसे मिलने के लिए बहुत एक्ससिटेड है और उसके आस पास रहने से मुझे नहीं लगता मैं सेल्फ आइसोलेशन कर पाऊँगी, ”उन्होंने कहा ।



5 . इसके अलावा, सानिया ने एबीपी से कहा, " जैसा कि आप जानते हैं कि कोरोनावायरस तेजी से फैल रहा है, यह चीन में ऑरिजिनेट हुआ और यूनाइटेड नेशन के अनुसार, यह पूरी दुनिया में फैल गया है, हमें प्रीकॉशन्स लेने की बहुत ज़रुरत है , इसके कुछ सिम्पटम्स हैं जैसे खांसी और बुखार, अगर आपको लगता है की आपको ये सिम्पटम्स है , आपको तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करें। "
सेहत
Advertisment