Advertisment

जानिए संतरा खाने के पांच चमत्कारी फायदे -

author-image
Swati Bundela
New Update
वैसे तो सभी फ्रूट्स त्वचा और हेल्थ के लिए बहुत अच्छे होते हैं पर संतरा बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है। संतरे में पाया जाने वाला विटामिन सी किसी अमृत से कम नहीं खास कर के कोरोना के इस मुश्किल वक़्त में। गर्मियों के मौसम में फल खास कर के अच्छे होते हैं क्योंकि ये स्वाभाव में बहुत हलके होते हैं और इनको खाने के बाद आपको भारी भारी महसूस नहीं होता है। आज हम संतरे की बात करेंगे और इसको खाने से क्या फायदे होते हैं ये बताएंगे -
Advertisment


1. इम्युनिटी के लिए अच्छा होता है



Advertisment
संतरा हमारे इम्युनिटी को भी बढ़ाता है। अगर हमारी इम्युनिटी अच्छी रहती है तो हमारी बॉडी कई वायरस और बैक्टीरिया से लड़ कर स्वस्थ हो सकती है जो कि संतरे में पाए जाने वाले विटामिन सी से हो जाता है। जब हम किसी वायरस की चपेट में आते है तब हमें विटामिन सी खाने को जरूर कहा जाता है।

2. फाइबर भरपूर मात्रा में होता है

Advertisment


संतरे में छिलका होने के कारण अधिक मात्रा में फाइबर होता है जो कि आपकी पाचन क्रिया में काफी फायदा देता है। इसको खाने से आपकी पाचन क्रिया भी मजबूत होती है और आपने सुना ही होगा कि अगर आपका पाचन क्रिया अच्छा रहता है तो आपकी बॉडी भी स्वस्थ और मजबूत रहती है।

3. स्किन के लिए

Advertisment


पिम्पल और मुंहासे संतरे के साइट्रिक एसिड से सही रहते हैं क्योंकि ये डेड स्किन हटाने में भी काफी कारगर होता है। विटामिन सी आपकी त्वचा को साफ़ रखता है और दाग धब्बे सब जल्दी कम कर देता है। इसको नियमित रूप से खाने से आपकी त्वचा एकदम बेदाग़ हो जाती है।



स्किन में ग्लो लाता है संतरा, इसके सेवन से हमें विटामिन सी मिलता है जो त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है। ये हमें एंटी-एजिंग व यूवी रेज़ से भी प्रोटेक्ट करता है। संतरे में विटामिन-सी से कोलेस्ट्रॉल भी नियंत्रित रहता है और ये इस से हार्ट को हेल्दी रखता है।
Advertisment


4. आँखों के लिए फायदेमंद होता है



आँखों के लिए भी संतरा काफी फायदेमंद माना जाता है। इस में मौजूद विटामिन सी के कारण ये आपको मोतियाबिंद जैसी बीमारी को काम करने में मदद करता है। कई लोग इसके छिलके को अपनी आँखों में स्प्रे भी करते हैं ताकि आँखों में आसूं आएं और ये अंदर से साफ़ हो जाएं।
सेहत फूड संतरा खाने के फायदे
Advertisment