New Update
/hindi/media/post_banners/E6VM9yn2u4TJ3nnPWLWg.jpg)
मिनाक्षी सुंदरेश्वर फिल्म होगी इस हफ्ते रिलीज़
इस फिल्म में बहुत ही प्यारी लव स्टोरी बताई गयी है वो भी शादीशुदा कपल के बारे में और यही बात इस फिल्म के बारे में सबसे हटकर है। ज्यादातर फिल्मों में बिना शादी हुए कपल की स्टोरी बताई जाती है कि कैसे उन्हें प्यार हुआ और फिर केसर वो शादी के लिए मेहनत करते हैं और पापड़ बेलते हैं। लेकिन इस फिल्म में कहानी शादी के बाद की बताई गयी है। यह फिल्म की रिलीज़ डेट 5 नवंबर को फाइनल की गयी है दिवाली के एक दिन बाद। आजकल ज्यादातर फिल्में OTT पर ही रिलीज़ की जा रही हैं क्योंकि कोरोना के बाद से थिएटर का सिस्टम अच्छे से बैठ नहीं पाया है।
मिनाक्षी सुंदरेश्वर फिल्म की कास्ट में कौन कौन है? Meenakshi Sundareshwar Cast
इस फिल्म में सानिया मल्होत्रा और अभिमन्यु दसानी हैं यह इस में पति और पत्नी का किरदार निभा रहे हैं। इसके अलावा इस फिल्म में तृष्णान, वीर कपूर, रितिका श्रोत्रि, पुर्णेन्दु भटाचार्य और वरुण शशि राओ हैं। यह सभी बहुत अच्छे एक्टर्स हैं और इनकी सी फिल्म को देखने में बेहद मज़ा आने वाला है।
मिनाक्षी सुंदरेश्वर फिल्म की कहानी क्या है?
टीज़र में सानिया मल्होत्रा अभिमन्यु से पूंछती हैं कि वो उनसे शादी क्यों करें तब यह जवाब देते हैं इसलिए क्योंकि वो एक इंजीनियर हैं और इंजीनियर किसी चीज़ को शुरू करते हैं तो पूरा करे बिना नहीं मानते हैं। इनकी शादी हो जाती है और यह साथ में रहने भी लगते हैं लेकिन दिक्कत जब आती है जब इनके लिए लॉन्ग डिस्टेंस निभाना मुश्किल हो जाता है। सान्या ने भी अपने इंस्टग्राम पर इस फिल्म के बारे में लिखा है कि ” चाहे डिस्टेंस छोटा हो या बड़ा हर चीज़ें वर्कआउट हो जाती हैं अगर प्यार हो तो”।