क्या सान्या मल्होत्रा ​​को अपने पति के मरने का दुख नहीं है? जानिए, फिल्म 'पगलैट' ​​के बारे में ये 10 बातें

author-image
Swati Bundela
New Update


सोशल मीडिया पर पगलैट का टीजर शेयर करते हुए लिड एक्टर सानिया ने लिखा – ” यहाँ या तो ईमोशन बहुत हैं, या बिल्कुल भी नहीं हैं। 26 मार्च को केवल नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने जा रही है।”

https://twitter.com/sanyamalhotra07/status/1364810680512040961?s=20

जानिये फिल्म 'पगलैट' से जुड़ी 10 बातें :



  • फिल्म पगलैट में सान्‍या, संध्‍या नाम की लड़की का क‍िरदार निभा रही हैं, ज‍िसके पति की मौत हो गई है और उसे इस बात पर बिल्कुल रोना नहीं आ रहा है।

  • सान्या के साथ, फिल्म में श्रुति शर्मा, आशुतोष राणा और रघुबीर यादव भी महत्वपूर्ण रोल में नज़र आएंगे।

  • एक बयान में, सान्या ने बताया कि उन्हें संध्या के कैरेक्टर में घुसने के लिए बहुत तैयारी की आवश्यकता नहीं पड़ी। "हालांकि मैंने शूटिंग से पहले बहुत तैयारी करी, कभी-कभी कुछ कैरेक्टर के साथ, आपके सोचने का पैटर्न बदलता हैं। अनजाने में, आप उस रोल की तरह सोचना और व्यवहार करना शुरू कर देते हैं, जिसे आप निभा रहे हैं। 'पगलैट​’की शूटिंग के दौरान मेरे साथ ऐसा ही हुआ”।

  • इस फिल्म से टेलीविजन एक्ट्रेस श्रुति शर्मा बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।

  • खबरों के मुताबिक़, शुरुआत में, सयानी गुप्ता (Sayani Gupta) को लीड रोल के लिए चुना गया था।

  • ये एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है जिसकी कहानी उमेश बिष्ट ने लिखी हैं।

  • यह फिल्म नवंबर 2020 को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण देरी हुई।

  • फिल्‍म के बारे में बात करते हुए सान्‍या मलहोत्रा ने कहा क‍ि वह इस फिल्‍म का हिस्‍सा बनकर काफी खुश हैं। संध्‍या का क‍िरदार उनके अब तक के क‍िसी क‍िरदार से नहीं म‍िलता और यह उनके लिए काफी अलग अनुभव रहा।

  • शकुंतला देवी और लुडो के बाद, फिल्म पगलैट सान्या मल्होत्रा ​​की तीसरी डिजिटल रिलीज़ मानी जाएगी।

  • पगलैट 26 मार्च 2021 को OTT प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी।


सान्या मल्होत्रा फिल्म पगलैट
सान्या मल्होत्रा फिल्म पगलैट एंटरटेनमेंट