Advertisment

7 हेल्थ केयर टिप्स जो आपको करने चाहिए फॉलो

author-image
Swati Bundela
New Update
आप में से कितने लोग ऐसे हैं जो अपने केयर के बारें में सोचते हैं? चाहे आप एक हाउसवाइफ हो या वर्किंग वुमन, सेल्फ केयर के लिए कुछ समय निकालना और कुछ टिप्स फॉलो करना बहुत ही इम्पोर्टेन्ट है। जानिए कुछ सेल्फ केयर टिप्स जो आपको अपने डेली रूटीन में अपनाने ही चाहिए

Advertisment

सुबह उठते ही पानी पीजिये



अक्सर रात की नींद के बाद हम डीहायडरटेड महसूस करते हैं इसलिए ज़रूरी है कि हम सुबह उठते ही एक ग्लास पानी पीयें। इससे हमारी बॉडी हमेशा स्वस्थ रहेगी।

Advertisment

पांच चीज़ें लिखे जिनका आप शुक्रगुज़ार हैं



ज़रूरी है कि हम ऐसी पांच चीज़ों के बारे में अवश्य लिखें जिनके लिए हम शुक्रगुज़ार हैं। इससे हम इस बात का एहसास होगा कि हम कितनी अच्छी ज़िन्दगी जी रहे हैं और हम खुश रहना सीखेंगे। अगर आप अपने आस पास देखें तो आपके पास ऐसी हज़ारों चीज़ें हैं जिनके लिए हम भगवन का शुक्रिया कर सकते हैं

Advertisment

३० मिनट पैदल चलिए



ज़रूरी है कि आप रोज़ ३० मिनट पैदल चलें। इससे आपकी मेन्टल और फिजिकल दोनों ही हेल्थ अच्छी रहेंगी। आपका वज़न भी कण्ट्रोल में रहेगा।

Advertisment

महीने में एक दिन वालंटियर करें



हम सबको महीने में एक घंटा सोशल वर्क करना चाहिए जिससे हमें इस बात का एहसास हो कि हमारे पास कितना कुछ है। किसी भी जगह वालंटियर करने से आप समाज कि प्रोब्लेम्स से करीब आते हैं, उनके बारे में सोचते हैं और उन्हें दूर करने के मिशन से जुड़ जाते हैं।

Advertisment

परिवार के साथ समय बिताएं



हम आजकल इतने बिजी हो गए हैं कि अपनों के साथ समय बिताना तो जैसे हम भूल ही गए हैं। ऐसे में ज़रूरी है कि हम काम से काम रात का खाना अपने परिवार के साथ खाएं। इससे हमारा बांड स्ट्रांग होगा और सबको अच्छा महसूस होगा।

Advertisment

काम से ब्रेक ले



ज़रूरी है कि हम काम और टेक्नोलॉजी से ब्रेक ले। यदि हम ऐसा नहीं करेंगे तो हमारा बर्नआउट हो जायेगा और हम काम को एन्जॉय करना बंद कर देंगे। ब्रेक लेने से हमारे दिमाग को फ्रेश होने का समय मिल जाता है जिससे हम वापस उतने ही उत्साह के साथ काम कर सकते हैं

ट्रेवल कीजिये



यह दुनिया सुन्दर जगहों से भरी हुई है। हमें समय समय पर एक नयी जगह ज़रूर देखनी चाहिए। इससे हमारे मन को शांति मिलती है और हमें पता चलता है कि दुनिया कितनी बड़ी और सुन्दर है
सेहत
Advertisment