Advertisment

सेक्स करने के पांच फायदे

author-image
Swati Bundela
New Update
सेक्स करना अपने आप में एक नया अनुभव होता है। मेल और फीमेल में एक उम्र के बाद शारीरिक बदलाव होने लगते हैं। इन्ही बदलाव से वह सम्पूर्ण मेल एंड फीमेल में विकसित होते हैं। बीस साल की उम्र तक आते-आते एक व्यक्ति पूरे तरीके से मानसिक एवं शारीरिक रूप से सेक्स करने के लिए तैयार हो जाता है। सेक्स करने के काफी फायदे भी होते हैं जिनके बारे में आज हम बात करेंगे :
Advertisment


1. रक्तचाप यानि ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है



सेक्स को सम्भोग भी कहा जाता है और ऐसा देखा गया है कि सम्भोग करने से ब्लड सर्कुलेशन पर अच्छा असर होता है। जो सामान्य ब्लड प्रेशर है वो 120 /80 होता है, 120 सिस्टोलिक और 80 डायस्टोलिक पर सेक्स के बाद जो सिस्टोलिक है वह भी कम हो जाता है।
Advertisment


2. अच्छी वाइब्स आती है



सेक्स करने के बाद एक व्यक्ति को काफी सकारात्मक और अच्छी फीलिंग आती है जिसे फील गुड वाइब भी कह सकते है। एक दूसरे कि त्वचा के संपर्क में आने से दिमाग में ख़ुशी महसूस होती है जिस की वजह कुछ रसायनों का दिमाग में सक्रिय होने से होता है।
Advertisment


3. एक्सरसाइज हो जाती है



सेक्स के दौरान एक मिनट में पांच कैलोरी बर्न होती है जिसे एक अच्छी
Advertisment
एक्सरसाइज में गिना जा सकता है। सेक्स के दौरान ऐसे भी मसल्स का इस्तेमाल हो जाता जो वैसे रोजमर्रा की जिन्दगी में नहीं हो पाता।

4. अच्छी नींद

Advertisment


सेक्स करने के बाद नींद अच्छी आती है क्योंकि इस दौरान शरीर की कसरत भी हो जाती है और सेक्स के बाद प्रोलैक्टिन नाम का हॉरमोन रिलीज़ होता है जो तनाव को दूर करता है और अच्छी और गहरी नींद के लिए ज़िम्मेदार होता है।

5. टॉयलेट से जुड़े फायदे



तीस परसेंट महिलाओं को टॉयलेट से जुडी समस्याएं होती है पर सेक्स को दौरान जब वहा के मॉसपेशियों की कसरत होती है तो यह इस टॉयलेट से जुडी बीमारियों को भी दूर रखता है। सेक्स के फायदे
सेहत सेक्स के फायदे
Advertisment