Advertisment

क्या सेक्स के बाद आपके वजाइना से ब्लीडिंग होती है? हो सकते है ये 5 कारण

author-image
Swati Bundela
New Update
सेक्स के बाद ब्लीडिंग क्यों होती है 
Advertisment

सेक्स के बाद ब्लीडिंग क्यों होती है ? हो सकते है ये 5 कारण :


Advertisment

कैंसर के लक्षण हो सकते है


इर्रेगुलर वजाइनल ब्लीडिंग और वो भी खासतौर कर सेक्स के बाद कैंसर के लक्षण हो सकते हैं। ऐसे में आपको सर्वाइकल कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। अगर आपको वजाइनल ब्लीडिंग मेनोपॉज़ के बाद हो रही है तो इसका मतलब आपको यूटेराइन कैंसर भी हो सकता है।
Advertisment

वजाइनल टेयरींग


जब आप बहुत वीगोरस सेक्स करते हैं तो आपकी वजाइना में छोटे-मोटे कट्स और स्क्रैप्स हो सकते हैं। ये वजाइनल टेयरींग मेनोपॉज़ के बाद ज़्यादा होती है क्योंकि आपकी वजाइना तब ज़्यादा ड्राई रहती है। इसलिए कोशिश करें की आप ज़्यादा वीगोरस सेक्स ना करें।
Advertisment

इन्फेक्शन्स की भी होती है सम्भावना


ऐसे कई तरह के इन्फेक्शन होते हैं जिससे आपके वजाइना के टिशूज में इंफ्लमैशन हो जाता है। ये इंफ्लमैशन आपके वजाइना में ब्लीडिंग कर सकता है। ऐसे कुछ इन्फेक्शन्स हैं पेल्विक इन्फ्लैमटॉरी डिजीज, सेक्सुअली ट्रांसमिटेड इन्फेक्शन, सर्विसिटिस और वजायनिटिस। इसलिए हमेशा सेक्स के दौरान प्रोटेक्शन का यूज़ करें।
Advertisment

वजाइनल ड्राईनेस


वजाइना में ड्राईनेस ज़्यादातर मेनोपॉज़ के वजह से ही होती है। इसके अलावा अगर आप ब्रेस्टफीड करवा रही हैं, कीमोथेरेपी करवा चुकी हैं, बिना स्टिमुलेशन के इंटरकोर्स कर रही हैं या फिर केमिकल वाले हाइजीन प्रोडक्ट्स यूज़ कर रही हैं तो आपको वजाइना में ड्राईनेस हो सकती है।
Advertisment

गेनिटोयूरिनरी सिंड्रोम ऑफ़ मेनोपॉज़


ये कंडीशन मेनोपॉज़ और ओवरीज़ हटवा चुकी महिलाओं में ज़्यादा पाया जाता है। ये सिंड्रोम आपकी उम्र के साथ ज़्यादा बढ़ता जाता है। इसका डायरेक्ट लिंक आपके एस्ट्रोजन लेवल्स से रहता है इसलिए वक़्त के साथ आपको गेनिटोयूरिनरी सिंड्रोम ज़्यादा फील होता है।
Advertisment


ये सार्वजनिक रूप से एकत्रित जानकारी है। यदि आपको कोई विशिष्ट सलाह की ज़रूरत है तो आप डॉक्टर से परामर्श लें। सेक्स के बाद ब्लीडिंग क्यों होती है 
सेहत
Advertisment