Advertisment

इन 5 कारणों से सेक्स से दूर भागने लगती हैं महिलाएं

author-image
Swati Bundela
New Update
सेक्स को लेकर हर किसी की अपनी-अपनी फैंटेसी है। हर कपल चाहता है कि उसकी सेक्शुअल लाइफ सबसे बेहतर हो। इसी के चलते वो अपने पार्टनर को खुश करने का कोई भी मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहते। लेकिन जैसा कि हम सब जानते हैं कि पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की कामेच्छा अलग होती है और वे ऑर्गेज़्म तक भी देर से पहुंचती हैं। इतना ही नहीं, कुछ महिलाओं में तो समय से पहले ही सेक्स में रूचि धीरे- धीरे कम होने लगती है। आइए हम आपको बताते हैं महिलाओं का सेक्स में रूचि कम होने के कारण ।

Advertisment

जानिए महिलाओं का सेक्स में रूचि कम होने के ये 5 कारण (sex me ruchi kam hone ke karan)



1. तनाव का है काफी अहम रोल

Advertisment


आजकल की दौड़ती- भागती ज़िंदगी में हर कोई उलझा हुआ है। मगर महिलाओं को इसका शिकार ज्यादा होना पड़ता है क्योंकि उन्हें घर और बाहर, दोनों की ज़िम्मेदारी एक साथ निभानी होती है। ऐसे में काम का बढ़ता दबाव कब तनाव में बदल जाता है, पता ही नहीं चलता। तनाव का महिलाओं की मानसिक क्षमता पर बुरा असर पड़ता है और इसी वजह से उनकी सेक्स करने की इच्छा कम हो जाती है।

2. रोज़- रोज़ का सेक्स एक रोज़ खत्म हो जाता है

Advertisment


पार्टनर के साथ रोज़- रोज़ सेक्स करने के कारण भी महिलाओं में सेक्स के प्रति रुचि कम होने लगती है। कोई भी चीज़ अगर ज्यादा हो तो उसका असर बुरा ही होती है चाहे वो सेक्स ही क्यों ना हो। मगर कई मामलों में पार्टनर का दिल रखने की वजह से मन न होने और थका हुआ महसूस करने के बावजूद महिलाएं उन्हें सेक्स के लिए मना नहीं कर पातीं।



ऐसे में पार्टनर को भी महिलाओं की इच्छा का ध्यान रखते हुए उन्हें सेक्स से कुछ समय के लिए आराम देना चाहिए। आखिर सारी बातें कही नही जाती हैं, कुछ समझनी भी पड़ती हैं।
Advertisment


3. पार्टनर के साथ इमोशनल कनेक्शन कम होना



महिलाओं की सेक्स में रुचि कम होने के पीछे पार्टनर के साथ इमोश्नल कनेक्शन का कम होना भी एक बड़ी वजह है। आपसी मतभेद, रोज़- रोज़ की लड़ाइयां और पार्टनर का महिलाओं की इच्छा का मान न रखना भी उनके अंदर सेक्स की रुचि को कम करने लगता है। अगर एक महिला के अपने पार्टनर के साथ रिश्ते तनावपूर्ण होते हैं तो वह सेक्स के बारे में सोच भी नहीं पाती।
Advertisment




इसके साथ ही कई बार घर, बच्चे, ससुराल आदि के चलते भी सेक्स के लिए सही माहौल नहीं बन पाता और धीरे- धीरे महिला की सेक्स के प्रति रुचि कम होने लगती है।

Advertisment

4.बच्चे के जन्म के बाद



मां बनना किसी भी महिला के लिए सबसे बड़ी बात होती है। मगर इसके साथ ही उनमें सेक्स के प्रति अरुचि भी बढ़ जाती है। ऐसा हॉर्मोंस में बदलाव के कारण होता है। मगर कई मामलों में देखा गया है कि मां बनने के बाद एक महिला अपनी ज़िंदगी बच्चे के इर्द- गिर्द बुन लेती है। उसकी ज़रूरतें, खुशी और देखभाल ही मां के लिए प्राथमिकता हो जाते हैं। ऐसे में सेक्स की तरफ उनका ध्यान ही नहीं जाता।

Advertisment

5.नींद पूरी न होना



नींद पूरी न होना भी सेक्स के प्रति रुचि कम होने का एक बड़ा कारण है। दिन भर की थकान के बाद जब एक महिला बिस्तर पर चैन की नींद सोना चाहती है, तब उसके पार्टनर की सेक्स की इच्छा जागती है। कुछ दिनों तक तो यह सब अच्छा लगता है लेकिन कई दिनों तक नींद न पूरी होने के चलते उसकी रुचि सेक्स में कम होने लगती है।



तो ये हैं महिलाओं का सेक्स में रूचि कम होने के कारण । अपने सेक्स लाइफ की बेहतरी के लिए इन बातों का खास ख्याल रखें।
सेहत रिलेशनशिप सेक्स में रूचि कम होने के कारण
Advertisment