Advertisment

सेल्फ प्लेज़र के लिए इस्तेमाल करें ये सेक्स टॉयज

author image
Swati Bundela
23 Mar 2021
सेल्फ प्लेज़र के लिए इस्तेमाल करें ये सेक्स टॉयज
सेक्स टॉयज को लेकर हमेशा हम इतने संकोच में रहते हैं। हमारी सोसाइटी में सेक्स से सम्बंधित बात करने को बुरा माना जाता हैं । ऐसा सोचना गलत हैं अगर आपको कुछ पसंद है तो उसके बारे में खुलकर कहना चाहिए। इसलिए आज हम बात करेंगे सेल्फ प्लेज़र के लिए सेक्स टॉयज के बारे में -

Advertisment

1. ब्लाइंड फोल्ड



ब्लाइंड फोल्ड मतलब होता हैं आँखों की पट्टी जिस से आप को दिखना बंद हो जाता हैं। इसके कारण आप हर एक चीज़ को ज्यादा महसूस कर पाते हैं और आप को आनंद मिलता है। इसको आप खुद के लिए या फिर पार्टनर के साथ दोनों के लिए इस्तेमाल कर सकते है।
Advertisment


2. डिल्डो



महिलाओं के लिए जो डिल्डो आता है, वो पेनिस के शेप का होता है। ताकि महिला बिना अपने पुरुष पार्टनर के भी खुद से एन्जॉय कर सकें। मेल के लिए डिल्डो वजाइना के आकार का आता है। इसे मेल और फीमेल दोनों अपनी जरुरत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं। ये ज्यादातर वो लोग इस्तेमाल करते हैं, जो सिंगल या लॉन्ग -डिस्टेंस रिलेशनशिप में होतें हैं।
Advertisment


3. वाइब्रेटर



वाइब्रेशन वाली टॉयज की मदद से आप सेक्स को रोमांचक बना सकते हैं। यह अलग-अलग प्रकार के होते हैं जैसे की रबर के जो बॉडी के हिसाब से से मुड़ भी सकते हैं। इस से आप बेड पर अपने पार्टनर के साथ ज्यादा एक्टिव हो पाते हैं।
Advertisment


4. नॉन – वाइब्रेटिंग टॉयज



Advertisment
सेक्स टॉयज दो टाइप के होतें है कुछ वाइब्रेट करने वाले जिन्हें आप मोबाइल की तरह चार्ज कर के इस्तेमाल करते हैं। और कुछ नॉन-वाइब्रेटिंग, दोनों ही सेम हैं पर नॉन-वाइब्रेटिंग टॉयज में वाइब्रेशन नहीं होता है।

5. एडिबल सेक्स टॉयज

Advertisment


अगर आप कुछ खाने पीने की चीज़ें सेक्स के वक़्त इस्तेमाल करना चाहते हैं, पर वो बहुत मेसी हो जाता है। तो फिर आप ये रबर वाले एडिबल टॉयज इस्तेमाल कर सकते हैं। ये कई तरीके और शेप के आते है और आसानी से ऑनलाइन मिल जाते है।



 
Advertisment
Advertisment