Advertisment

क्या आप शादी करने के फायदें जानते हैं?

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

कहते हैं कि शादी एक खूबसूरत अहसास होता है। यह एक ऐसा पड़ाव है जो हर व्यक्ति के जीवन में आता है। जो उसका जीवन जीने और जीवन को देखने दोनों का नज़रिया ही बदल देता है। शादी करने से सिर्फ़ आपको एक जीवनसाथी ही नहीं मिलता परंतु उसके रूप में आपको एक नया दोस्त, एक सहारा भी मिलता है। आपका जीवन-यापन करना जैसे आसान सा हो जाता है। शादी करने के निम्न फायदें हैं -



Advertisment


1) जीवन में नए बदलाव

Advertisment



Advertisment



व्यक्ति जोकि लगभग 20 से 25 वर्षों तक अकेला रहता आया है उसे शादी करने के बाद सर्वप्रथम किसी अनजान व्यक्ति के साथ में रहने की आदत शुरू करनी पड़ती है। इससे उसके जीवन में कई तरह के बदलाव होते हैं जो की एक अच्छी बात है। वह शेयरिंग, कॉम्प्रोमाइज, केयरिंग आदि शब्दों का अर्थ और बेहतर तरीके से जानने लगता है।


Advertisment



Advertisment

2) जीवन में एक जोड़ीदार का महत्त्व



Advertisment



व्यक्ति को अपने रूटीन लाइफ को जीने के लिए कई तरह की सुविधाएँ अपने जोड़ीदार से प्राप्त होती है। अपने व्यक्तिगत जीवन में कई तरह के उतार-चढ़ाव में वह अपने जोड़ीदार से सलाह-मशवरा कर सकता है, उसकी मदद ले सकता है। उसे किसी भी समस्या का समाधान अकेले नहीं करना पड़ता है।





3) जिम्मेदारियों का अहसास






व्यक्ति अपने आपको कई तरह की जिम्मेदारियाँ निभाने के लिए तैयार करता है। उसे अपने पार्टनर, अपने व उसके परिवार के प्रति जवाबदेही होने से कई तरह की जिम्मेदारियों का अहसास होता है। यह उसके आगामी जिंदगी में आने वाले कई पड़ावों पर काम आता है।





4) समस्या का निवारण






शादीशुदा व्यक्ति अपने परिवार, समाज व प्रदेश की विभिन्न समस्याओं से अवगत होकर उसका निवारण कर सकता है। यह संभव है कि सिंगल व्यक्ति शायद इन सब चीज़ों से बेखबर हो या उसे देश से जुड़ी समस्याओं में इंटरेस्ट ही नहीं हो। हम अक्सर देखते हैं की आज के यूथ को अपने अलावा कोई दूसरा नज़र ही नहीं आता।





5) जिंदगी खुशनूमा हो जाती हैशादी करने के फायदें






शादीशुदा व्यक्ति की जिंदगी सभी तरह से व्यवस्थित व अच्छी हो जाती है। अगर उसका पार्टनर भी उसकी सोच व विचारों से मेल खाता हो तो उनकी बाकी की जिंदगी हँसी-खुशी व आनंद से व्यतीत हो सकती है। उसे जीवन में कभी अकेला महसूस नहीं होता है और बुढ़ापे में एक-दूसरे का सहारा भी मिल जाता है।
शादी करने के फायदें





#फेमिनिज्म शादी के फायदे
Advertisment