Shabana Azmi Love Story: अपने से उम्र में 10 साल बड़े लेखक जावेद अख्तर से की थी शादी, जानिए कैसी रही इनकी लव स्टोरी

author-image
Swati Bundela
New Update


Shabana Azmi Love Story: बॉलीवुड में शुरू से ही हीरो को मुख्या किरदार माना गया हैं और नायिका फिल्मों में साइड रोल दिया गया। पर शबाना आज़मी का नाम उन अभिनेत्रियों में शुमार है,फिल्मों से अलग भी अपनी एक पहचान बनाई। एक मंझे हुए कलाकार की तरह वो खुद को हर किरदार में बखूबी ढाल लेती हैं। शबाना ने जितना एक्टिंग में नाम कमाया उतनी ही सुर्खियों में उनकी पर्सनल लाइफ भी रही, उन्होंने अपने से उम्र में 10 साल बड़े लेखक जावेद अख़्तर से शादी की। आज शबाना आज़मी के बर्थडे पर उनके लव लाइफ और जावेद अख्तर के साथ उनकी मैरिड लाइफ के कुछ ख़ास बात जानेंगे: 

Advertisment

Shabana Azmi Love Story: पिता की नाराजगी के बावजूद जावेद अख्तर से की थी शादी

जावेद अख़्तर, जो की फिल्म इंडस्टी से ही ताल्लुक रखते हैं, उन्होंने शबाना आज़मी से शादी की। जावेद अख़्तर हिंदी फिल्मों में गीतकार और पटकथा लिखते हैं। शबाना और जावेद अख़्तर की शादी और उनक लव स्टोरी किसी फिल्म से कम नहीं है। बताया जाता है कि शबाना आज़मी के पिता जी दोनों के लव मैरिज करने के खिलाफ थे। वो नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी शबाना, अपने से उम्र में करीब 10 साल बड़े युवक से शादी करें। शबाना के पिता का कहना था कि जावेद उनकी बेटी से उम्र में काफी बड़े हैं और इसके साथ ही उनकी पहली पत्नी से उन्हें दो बच्चे भी हैं।

इन वजहों से शबाना आज़मी के पिता जावेद अख़्तर के साथ शादी करने के खिलाफ थे।

कैसे हुई लव स्टोरी की शुरुआत

Advertisment

जब शबाना नई-नई फिल्म इंडस्ट्री में आयी तो उस समय तक जावेद अख़्तर को इंडस्ट्री में काफी नाम मिल चूका था। फिल्म इंडस्ट्री में सलीम खान के साथ जावेद अख़्तर की जोड़ी को खुद पसंद किया जाता था और उन दिनों दोनों की डिमांड भी खुद हुआ करती थी। बता दें कि शबाना आज़मी के माता और पिता दोनों ही कलाकार थे। शबाना आज़मी के पिता, मशहूर शायर थे।
कभी-कभी जावेद अख़्तर, कैफ़ी आज़मी के घर अपनीलिखि गजल या कवितायेँ सुनाने जाया करते थे। इसी बीच शबाना और जावेद को एक-दूसरे से प्यार हो गया। जब शबाना और जावेद के रिश्ते के बारे में कैफ़ी आज़मी को लगा तो उन्होंने बहुत नाराजगी दिखाई। 

पहले से शादीशुदा थे जावेद

जब कैफ़ी आज़मी के घर जावेद का जाना हुआ तो उस समय वो शादी शुदा थे। शबाना और जावेद कि बढ़ती नजदीकियों से जावेद और उनकी पत्नी हनी के बीच लड़ाइयां शुरू हो गयी। फिर हनी और जावेद का तलाक हो गया। जिसके बाद जावेद अख़्तर ने शबाना आज़मी से 9 दिसम्बर 1984 में शादी कर ली। जावेद के दोनों बच्चे, फरहान अख़्तर और ज़ोया अख़्तर ने भी इंडस्ट्री में काफी अच्छी पहचान बना ली है। फरहान अख़्तर न सिर्फ अच्छे एक्टर हैं बल्कि फिल्म प्रोडूसर, डायरेक्टर और लेकिन का काम भी किया है। 


एंटरटेनमेंट