New Update
/hindi/media/post_banners/wXmkkYm9h3tFxlNTvpfq.jpg)
शमिता शेट्टी ने राज कुंद्रा के हाल चाल के बारे में माँ सुनंदा से पूंछा
शमिता के जीजू राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस ने 19 जुलाई को अवैद्य रुप से पोर्न बनाने और अपलोड करने को लेकर गिरफ्तार कर लिया था और इनके ऊपर अभी केस चाल रहा है। सुनंदा ने शमिता से कहा सब बड़िया है, तुम्हारी बहन शिल्पा को तुम पर गर्व है और बेटे विआन ने तुम्हारे लिए प्यार भेजा है। सुनंदा ने कहा कि घर की तीनों महिलाएं वो, शिल्पा और शमिता बहुत स्ट्रांग हैं और वो हमेशा ऐसे ही ज़िन्दगी के उतर चढ़ाव से लड़ते रहेंगे।
शमिता शेट्टी की बिग बॉस जर्नी कैसी चल रही है? Big Boss OTT
इस बार का बिग बॉस कनेक्शन वाले कांसेप्ट के साथ आया है, जिसमें कंटेस्टेंट को एक दूसरे का कनेक्शन बन कर शो में खेल आगे बढ़ाना है। शिल्पा की बहन शमिता शेट्टी के कनेक्शन हैं राकेश बापट। बता दें कि राकेश और शमिता का कनेक्सन फैंस को काफी रियल लग रहा है। शो में राकेश और शमिता हमेशा एक दूसरे को सपोर्ट करते हुए देखे जाते हैं।
एपिसोड्स में शमिता और राकेश के बीच बढ़ती नजदियाँ साफ़ देखी जा सकती हैं।हाल ही में नॉमिनेशन वाले एपिसोड में दिखाया गया किस तरह शमिता ने अपने परिवार की चिट्टी राकेश को सेव करने के लिए फाड़ दी। दोनों कंटेस्टेंट एक दूसरे को किस करते और काफी करीब आते दिखे, जिसे लेकर फैंस में काफी एक्ससाइटमेंट है।
एक तरफ जहाँ शमिता के अच्छे गेम प्ले लो लेकर उनकी बड़ी बहन शिल्पा शेट्टी गर्व महसूस कर रहीं हैं वही दूसरी ओर शमिता और राकेश की नजदीकियों और उनके बांड को लेकर राकेश की बहन काफी पॉजिटिव हैं। उनका कहना है कि दोनों का रिश्ता काफी क्यूट और गेम में दोनों की केमिस्ट्री काफी अच्छी लग रहीं है।
/hindi/media/agency_attachments/zkkRppHJG3bMHY3whVsk.png)
Follow Us