Shamita Shetty Relations in Big Boss House : जानिए शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी की किससे बढ़ रही है बिग बॉस हाउस में नज़दीकियां

author-image
Swati Bundela
New Update


Shamita Shetty Relations in Big Boss House :इस साल टीवी का काफी विवादित और चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस OTT प्लेटफार्म पर दिखाया जा रहा है। मेकर्स के इस नए कांसेप्ट से दर्शकों में काफी एक्ससाइटमेंट भी रहीं है।अब तक के शो में कई कंटेस्टेंट एक दूसरे के करीब आते नज़र आ रहे हैं। एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी और एक्टर राकेश बापट के बीच भी नजदीकियां बढ़ती देखी जा रहीं हैं, जिसे लेकर फैंन्स काफी उत्सुक हैं।

Advertisment

Shamita Shetty Relations in Big Boss House :

इस बार का बिग बॉस कनेक्शन वाले कांसेप्ट के साथ आया है, जिसमें कंटेस्टेंट को एक दूसरे का कनेक्शन बन कर शो में खेल आगे बढ़ाना है। शिल्पा की बहन शमिता शेट्टी के कनेक्शन हैं राकेश बापट। बता दें कि राकेश और शमिता का कनेक्सन फैंस को काफी रियल लग रहा है। शो में राकेश और शमिता हमेशा एक दूसरे को सपोर्ट करते हुए देखे जाते हैं।

एपिसोड्स में शमिता और राकेश के बीच बढ़ती नजदियाँ साफ़ देखी जा सकती हैं।हाल ही में नॉमिनेशन वाले एपिसोड में दिखाया गया किस तरह शमिता ने अपने परिवार की चिट्टी राकेश को सेव करने के लिए फाड़ दी। दोनों कंटेस्टेंट एक दूसरे को किस करते और काफी करीब आते दिखे, जिसे लेकर फैंस में काफी एक्ससाइटमेंट है।

क्या है परिवार का रिएक्शन

एक तरफ जहाँ शमिता के अच्छे गेम प्ले लो लेकर उनकी बड़ी बहन शिल्पा शेट्टी गर्व महसूस कर रहीं हैं वही दूसरी ओर शमिता और राकेश की नजदीकियों और उनके बांड को लेकर राकेश की बहन काफी पॉजिटिव हैं। उनका कहना है कि दोनों का रिश्ता काफी क्यूट और गेम में दोनों की केमिस्ट्री काफी अच्छी लग रहीं है।

Advertisment

राकेश की बहन ने बताया कि उनके भाई राकेश बापट बहुत शांति-पसंद इंसान हैं। वो खुद इस बात से हैरान हैं कि उनका भाई बिग बॉस के घर में कैसे सर्वाइव कर सकेगा। वहीं बात करें शमिता और राकेश के रिलेशनशिप की तो राकेश की बहन का कहना है कि एक परिवार के तौर पर उनकी बॉन्डिंग अपने भाई से कमल की है लेकिन पर्सनल फैसलों और चॉइस पर कोई टिपण्णी देना अभी ठीक नहीं।

 


  


एंटरटेनमेंट