Shamita Shetty Statement: शमिता शेट्टी ने कहा लम्बे समय से सिंगल थी इसलिए बिग बॉस में डिफेंसिव हो जाती थी

author-image
Swati Bundela
New Update

Shamita Shetty Statement


शमिता ने कहा कि वो काफी लम्बे समय से सिंगल हैं इसलिए इनको खुद का ध्यान रखने कि आदत हो चुकी है। इन्होंने बताया कि यह कभी कभी बिग बॉस हाउस में राकेश के साथ रूड हो जाती थीं और इसका कारण है कि वो खुद को प्रोटेक्ट करके रखती हैं और उन्हें इसकी आदत हो चुकी है। उनका कहना है कि उन्हें बिग बॉस हाउस में टार्गेटेड फील होता था। इसलिए वो कभी कभी डिफेन्स मोड में आ जाती थीं।

इनका कहना है कि अभी इन्होंने कोई भी फैसला नहीं लिया है कि आगे इनकी रिलेशनशिप कैसी क्या होगी। यह अभी धीरे धीरे सब समझ रहे हैं। राकेश का कहना है कि चीज़ें थोड़ी अलग हो सकती क्योंकि शमित बिग बॉस में चली जाएँगी। इन दोनों का कनेक्शन बिग बॉस OTT में साफ़ नज़र आ रहा था और फैंस इन्हें प्यार से Shara बुलाते हैं। इस बार का बिग बॉस कनेक्शन वाले कांसेप्ट के साथ आया था जिसमें कंटेस्टेंट को एक दूसरे का कनेक्शन बन कर शो में खेल आगे बढ़ना था। शिल्पा की बहन शमिता शेट्टी के कनेक्शन थे राकेश बापट। बता दें कि राकेश और शमिता का कनेक्सन फैंस को काफी रियल लगने लगा था। शो में राकेश और शमिता हमेशा एक दूसरे को सपोर्ट करते हुए देखे जाते थे।

एपिसोड्स में शमिता और राकेश के बीच बढ़ती नजदियाँ साफ़ देखी जा सकती थीं। नॉमिनेशन वाले एक एपिसोड में दिखाया गया था किस तरह शमिता ने अपने परिवार की चिट्टी राकेश को सेव करने के लिए फाड़ दी थी। दोनों कंटेस्टेंट एक दूसरे को किस करते और काफी करीब आते दिखे, जिसे लेकर फैंस में काफी एक्ससाइटमेंट है।

बिग बॉस OTT की विनर थीं दिव्या अग्रवाल। निशांत भट OTT के पहले रनर अप बने और शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी तीसरी पोजीशन पर आयी। यह तीनों अब बिग बॉस के सीजन 15 में एक दूसरे का आमना सामना करेंगे। बिग बॉस OTT को करण जौहर ने होस्ट किया है और विनर को 25 लाख रुपए बने हैं। दिव्या अग्रवाल की जर्नी बिग बॉस में बहुत ही अच्छी रही है।
एंटरटेनमेंट