New Update
/hindi/media/post_banners/7qnI8QYZzKzKe0w1IWph.jpg)
Shehnaz Gill Will Resume Shooting Soon
अचानक से हार्ट अटैक के कारण से सिद्धार्थ डेथ हो गयी थी इसके कारण से इनकी फिल्म होंसला रख का सांग जो कि 15 सितम्बर को शूट करना है नहीं किया गया था और आगे शिफ्ट कर दिया गया था।
फिल्म के प्रोड्यूसर दिलजीत थिंड ने कहा कि वो चाहते थे कि शहनाज़ अपने आपको काम पर वापस आने के लिए तैयार कर लें फिर वो काम चालू करेंगे। शहनाज़ बहुत परेशान हो गयी थी और उसके बाद से वो कहीं भी पब्लिक स्पेस में नहीं गए हैं। अब वो फाइनली काम पर जल्द ही वापस जाने वाली हैं।
शहनाज़ के भाई शहबाज़ ने बनवाया उनके लिए टैटू?
शहनाज़ के भाई शहबाज़ ने सिद्धार्थ के फेस का टैटू अपने हाँथ पर बनवाया है उनकी याद करने के लिए। इन्होंने इसके साथ कैप्शन लिखा तुम्हारी मेमोरीज इतनी ही रियल होंगी जितने तुम थे और तुम हमेशा हमारी यादों में हमारे साथ रहोगे।
शहबाज़ ने टैटू के साथ एक इमोशनल मैसेज ट्वीट किया और लिखा “आखों से तू दूर है लेकिन दिल के करीब है। अब भगवान की तरह सिद्धार्थ भाई तेरी पूजा करूँगा यही मेरा नसीब है।”
इस से पहले शहनाज़ के पिता ने भी शहनाज़ के लिए टैटू बनवाया है। सभी लोग चारों तरफ से शहनाज़ को सपोर्ट करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि वो अपने आपको संभाल सकें। शहनाज़ के पिता ने इनके नाम का टैटू बनवाया है और पीस का सिंबल भी है। इस में हाँथ जोड़ें हुए टैटू है। शहनाज़ के एक फैन पेज ने यह शेयर किया था और उसके बाद से सभी इनको जज न करने के मैसेज भी कर रहे हैं।