/hindi/media/post_banners/lZfwkWxdLXfUlGTsbBvH.jpg)
Shershaah Film विष्णुवर्धन ने डायरेक्ट की है और यह कारगिल वॉर में शहीद हुए कप्तान विक्रम बत्रा की स्टोरी के बारे में है। पहले इस फिल्म को बनाने वाले सभी लोग इसे थिएटर में रिलीज़ करना चाहते थे लेकिन कोरोना के चलते अब इन्होंने इसे डिजिटली OTT प्लेटफार्म पर ही रिलीज़ कर दिया है।
Shershaah Film Dimple Cheema Role
1. इस फिल्म में मुख्या किरदार में सिद्धार्थ मल्होत्रा और किआरा अडवाणी हैं और इस फिल्म में किआरा ने बहुत ही प्यारा किरदार निभाया है। यह इस में सिद्धार्थ यानि कप्तान विक्रम बत्रा की मंगेतर का किरदार निभाती हैं।
2. इस फिल्म की शूटिंग करने से पहले अडवाणी सही में डिंपल चीमा से मिली थीं और खुद से इनकी पूरी कहानी सुनी और समझी थी। यह एक मॉडर्न महिला होती हैं जो अपने सारे फैसले खुद लेती हैं और उन पर खड़ी भी रहती हैं।
3. इस फिल्म के सभी शूट रियल लाइफ लोकेशन पर शूट किया गए हैं और डिंपल अब एक टीचर हैं और स्कूल में पढ़ाती हैं। किआरा ने बताया कि जिस तरह फिल्म में विक्रम देश के लिए लड़ता है उसी तरह डिंपल अपने प्यार के लिए लड़ती है।
4. इस फिल्म की स्टोरी कप्तान विक्रम बत्रा के इर्द गिर्द घूमती है जो अपने देश के लिए अपनी जान तक गवा देता है। सिद्धार्थ मल्होत्रा को इस फिल्म के लिए बहुत तारीफ मिली हैं और उनकी एक्टिंग के सब दीवाने हो गए हैं।
5. किआरा ने इस में डिंपल चीमा का किरदार निभाया है और दिखाया है कि जिस तरह विक्रम अपने देश के लिए सब कुछ त्याग देता है ऐसे ही डिंपल अपने प्यार के लिए कैसे सब कुर्बान कर देती है।
6. अडवाणी ने कहा कि डिंपल का करैक्टर उनके लिए बहुत कुछ सीखने वाला था और वो इसे हमेशा अपने दिल के पास रखेंगी। डिंपल के करैक्टर से यह बहुत इंस्पायर हुई हैं।
7. किआरा को इस फिल्म के दौरान यह भी समझ आया कि एक पार्टनर को कितनी कुछ सहना पढता हैं इमोशनली जब उसका पार्टर कोई अफसर हो और देश के लिए काम कर रहा हो।