Shershaah Film Kiara Advani : कैसे कियारा आडवाणी ने डिंपल चीमा के रोल के लिए की तैयारी?

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शेरशाह फिल्म अब ऑनलाइन देखी जा सकती है और यह फिल्म रिलीज़ OTT पर रिलीज़ कर दी गयी है। यह फिल्म विष्णुवर्धन ने डायरेक्ट की है और यह कारगिल वॉर में शहीद हुए कप्तान विक्रम बत्रा की स्टोरी के बारे में है। पहले इस फिल्म को बनाने वाले सभी लोग इसे थिएटर में रिलीज़ करना चाहते थे लेकिन कोरोना के चलते अब इन्होंने इसे डिजिटली OTT प्लेटफार्म पर ही रिलीज़ कर दिया है।

इस फिल्म में मुख्य किरदार में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी हैं और इस फिल्म में कियारा सिद्धार्थ यानि कप्तान विक्रम बत्रा की मंगेतर का किरदार निभाती हैं।

Shershaah Film Story 

Advertisment

इस फिल्म की स्टोरी कप्तान विक्रम बत्रा के इर्द गिर्द घूमती है जो अपने देश के लिए अपनी जान तक गवा देता है। सिद्धार्थ मल्होत्रा को इस फिल्म के लिए बहुत तारीफ मिली हैं और उनकी एक्टिंग के सब दीवाने हो गए हैं। कियारा ने इस में डिंपल चीमा का किरदार निभाया है और दिखाया है कि जिस तरह विक्रम अपने देश के लिए सब कुछ त्याग देता है ऐसे ही डिंपल अपने प्यार के लिए कैसे सब कुर्बान कर देती है।

 कियारा ने फिल्म की तैयारी कैसे की थी?

इस फिल्म की शूटिंग करने से पहले अडवाणी सही में डिंपल चीमा से मिली थीं और खुद से इनकी पूरी कहानी सुनी और समझी थी। यह एक मॉडर्न महिला होती हैं जो अपने सारे फैसले खुद लेती हैं और उन पर खड़ी भी रहती हैं। इस फिल्म के सभी शूट रियल लाइफ लोकेशन पर शूट किया गए हैं और डिंपल अब एक टीचर हैं और स्कूल में पढ़ाती हैं। किआरा ने बताया कि जिस तरह फिल्म में विक्रम देश के लिए लड़ता है उसी तरह डिंपल अपने प्यार के लिए लड़ती है।

Advertisment

 कियारा आडवाणी ने फिल्म को लेकर क्या कहा?

आडवाणी ने कहा कि डिंपल का करैक्टर उनके लिए बहुत कुछ सीखने वाला था और वो इसे हमेशा अपने दिल के पास रखेंगी। डिंपल के करैक्टर से यह बहुत इंस्पायर हुई हैं। आडवाणी को इस फिल्म के दौरान यह भी समझ आया कि एक पार्टनर को कितनी कुछ सहना पढता हैं इमोशनली जब उसका पार्टर कोई अफसर हो और देश के लिए काम कर रहा हो।

 

Advertisment

एंटरटेनमेंट