शेरशाह: आउट हुआ कियारा आडवाणी का फर्स्ट लुक, कैप्टेन विक्रम बत्रा की मंगेतर की है कहानी

author-image
Swati Bundela
New Update

नया पोस्टर हुआ है आउट


फिल्म का नया पोस्टर कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा जो क्रमश: डिंपल चीमा और विक्रम बत्रा का किरदार निभा रहे हैं को एक स्वीट मोमेंट बिताते हुए फीचर कर रहा है। जहाँ परमवीर चक्र सम्मानित कैप्टेन विक्रम बत्रा Kargil War के महान नायकों में से एक थे, वहीं डिंपल चीमा उनकी मंगेतर थीं जिन्होनें Kargil War में उनकी शहादत के बाद कभी शादी नहीं कीं।

डिंपल थीं कैप्टेन बत्रा की सबसे बड़ी ताकत


फिल्म कैप्टेन बत्रा के जीवन पर पूरी तरह से आधारित है जिनकी मृत्यु एक साथी अफसर को दुश्मन की लगाई आग से बचाते हुए हुई थी। उनके पूरे जीवन में डिंपल ही उनकी सबसे बड़ी ताकत थीं और उनका प्रेम इतना अमर था कि उनके चले जाने के बाद भी डिंपल ने किसी से शादी नहीं की और आज भी वो उनके विडो के रूप में रहती हैं।

पंजाब यूनिवर्सिटी में मिले थें डिंपल और विक्रम


अपने दिए गए एक इंटरव्यू में डिंपल ने बताया था कि वो विक्रम 1995 में से पंजाब यूनिवर्सिटी में मिली थीं जब उन दोनों ने English में MA की कोर्स ज्वाइन की थीं। लेकिन दोनों में से किसी ने भी भी कोर्स को कम्पलीट नहीं किया। उन्होंने ये भी बताया था कि विक्रम बत्रा की ख़ुशी का ठिकाना ही नहीं रहा था जब उनका सिलेक्शन इंडियन मिलिट्री अकादमी के लिए हुआ था।

फिल्म कैप्टेन बत्रा के जीवन को है एक श्रद्धांजलि


फिल्म शेरशाह कैप्टेन बत्रा के बहादुरी के स्पिरिट को सलाम करते हुए उनके देश के लिए किए गए बलिदान की कहानी है। मेकर्स ने उनके कोडनेम शेरशाह का इस्तेमाल करते हुए उनके सैक्रिफाइस के बारे में फिल्म में बताया है जो भारत की Kargil War में जीत का सबसे एहम हिस्सा था।
एंटरटेनमेंट