Shilpa Shetty Post For Shamita: बिग बॉस में शमिता शेट्टी टॉप 5 में पहुंची, शिल्पा ने इंस्टाग्राम पोस्ट किया

author-image
Swati Bundela
New Update

बिग बॉस में शमिता शेट्टी टॉप 5 में पहुंची (Shilpa Shetty Post For Shamita) -


1. शिल्पा ने सभी से इनको वोट करने के लिए कहा और इनको वोट करने के लिए लिंक को अपनी स्टोरीज़ में पोस्ट भी किया। जब शमिता से वहां मिलने इनकी माँ पहुंची तो यह खुद को रोक नहीं पायीं और उनके जीजू राज कुंद्रा के हाल चाल के बारे में पूछने लगीं।

2. शो में हर एक कंटेस्टेंट से उनके एक कोई फैमिली मेंबर मिलने आये थे और शमिता से मिलने उनकी माँ सुनंदा आयी थीं। शमिता के जीजू राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस ने 19 जुलाई को अवैद्य रुप से पोर्न बनाने और अपलोड करने को लेकर गिरफ्तार कर लिया था और इनके ऊपर अभी केस चाल रहा है।

3. सुनंदा ने शमिता से कहा सब बड़िया हैं, तुम्हारी बहन शिल्पा को तुम पर गर्व है और बेटे विआन ने तुम्हारे लिए प्यार भेजा है।

4. सुनंदा ने कहा कि घर की तीनों महिलाएं वो, शिल्पा और शमिता बहुत स्ट्रांग हैं और वो हमेशा ऐसे ही ज़िन्दगी के उतर चढ़ाव से लड़ते रहेंगे।

5. इस बार का बिग बॉस कनेक्शन वाले कांसेप्ट के साथ आया है, जिसमें कंटेस्टेंट को एक दूसरे का कनेक्शन बन कर शो में खेल आगे बढ़ाना है। शिल्पा की बहन शमिता शेट्टी के कनेक्शन हैं राकेश बापट।

6. बता दें कि राकेश और शमिता का कनेक्सन फैंस को काफी रियल लग रहा है। शो में राकेश और शमिता हमेशा एक दूसरे को सपोर्ट करते हुए देखे जाते हैं।

7. एपिसोड्स में शमिता और राकेश के बीच बढ़ती नजदियाँ साफ़ देखी जा सकती हैं।हाल ही में नॉमिनेशन वाले एपिसोड में दिखाया गया किस तरह शमिता ने अपने परिवार की चिट्टी राकेश को सेव करने के लिए फाड़ दी।

8. दोनों कंटेस्टेंट एक दूसरे को किस करते और काफी करीब आते दिखे, जिसे लेकर फैंस में काफी एक्ससाइटमेंट है।
एंटरटेनमेंट