Shilpa Shetty Show: शिल्पा शेट्टी का नया शो "Shape Of You" किस बारे में है? जानिए डिटेल्स

author-image
Swati Bundela
New Update


Shilpa Shetty Show: शिल्पा शेट्टी "मिर्ची" के द्वारा सेलिब्रिटी फिटनेस को लेकर पहला शो लेके आ रही है। शो के प्रोमो शनिवार को रिलीज़ होने पर "शहनाज़ गिल" की मौजूदगी ने दर्शकों में खलबली सी मचा दी है। शहनाज़ को इस शो में सभी देखने को सब बेकरार है। आईए जानते है इस चाट शो के बारे में पूरी डिटेल्स

"शेप ऑफ़ यू" शो में क्या होगा?

Advertisment

इस शो के हर एक एपिसोड में शिल्पा शेट्टी एक-एक स्टार से कैंडिड कन्वर्सेशन करती नजर आएगी। इस चैट शो का मैंन मोटो सेलिब्रिटीज की हैल्थी लाइफस्टाइल से लेकर उनकी मेंटल हेल्थ के बारे में बात करना है। उनकी डेब्यू से लेकर आज तक की मेंटली और फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन कैसे रही इसके बारे में डिस्कशन होगी और साथ में कुछ फनी गेम्स, डांस, मस्ती, धमाल भी होगा।

वह अपनी वर्कआउट रूटीन, फिटनेस मंत्रा, उनकी पर्सनल लाइफ, लोवेस्ट पॉइंट ऑफ़ लाइफ के बारे में बताएगे। इससे उनके फैंस को उनकी ग्लमौरूस लाइफ के इलावा पर्सनल लाइफ, मेहनत और कुछ फनी मेमोरीज के बारे में जानने का मौका मिलेगा। इसका प्रोमो शिल्पा शेट्टी अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखती है-

इस शो में कौन कौन शामिल होगा?

शिल्पा शेट्टी के द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस चैट शो के कई फ़िल्मी सितारे नजर आने वाले है। प्रोमो में शिल्पा "जॉन अब्राहम", "शहनाज़ गिल", "बादशाह", "जैकलीन फर्नॅंडेज़", "मसाबा गुप्ता", "शमिता शेट्टी" इन बी-टाउन आर्टिस्ट, बिग बॉस फेम कंटेस्टेंट्स से बात करती नजर आ रही है। वह अपनी मेंटल हेल्थ, डिप्रेशन, फिजिकल फिटनेस के साथ कैजुअली अपनी रूटीन, लाइफ, चोइसस की बातें करते नजर आ रहे है।

इस शो को कौन प्रेजेंट कर रहा है?

Advertisment

यह ब्रांड न्यू शो "मिर्ची", इंडिया का no.1 सिटी सेंट्रिक म्यूजिक एंटरटेनमेंट कंपनी लेके आ रही है जिसे "पिनटोला पीनट बटर प्रेजेंट कर रहे है" और Sofit द्वारा को-पोवेरड है। इस शो का लक्ष्य फिटनेस व मेन्टल हेल्थ को लेकर लोगों को शिक्षित करना और फिटनेस से जुड़े मिथ्स को तोड़ना, फिटनेस इंस्पिरटिंग स्टोरीज को बाहर लेके आना, बॉडी पाजिटिविटी, सेल्फ लव है। यह शो 11 मार्च से मिर्ची के ऑफिसियल Youtube चैनल "फिल्मी मिर्ची" पर आएगा।


एंटरटेनमेंट