Advertisment

Strong Shilpa Shetty: शिल्पा शेट्टी सिखाती हैं कि मुश्किल वक़्त में कैसे लड़ें

author image
Swati Bundela
13 Sep 2021
Strong Shilpa Shetty: शिल्पा शेट्टी सिखाती हैं कि मुश्किल वक़्त में कैसे लड़ें
Strong Shilpa Shetty - शिल्पा शेट्टी के हस्बैंड राज कुंद्रा जबसे पोर्न केस के चलते गिरफ्तार हुए हैं तबसे शिल्पा बहुत कुछ झेल रही हैं। शिल्पा ने इस परिस्तिथि से काफी मजबूती से लड़ा है और यह अपने फैंस को भी अपनी लाइफ को लेकर अपडेटेड रखती हैं। हाल में ही आज इन्होंने इनके इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है जिस में लिखा था कि अपनी एनर्जी चिंता करने में न लगाए और बढ़ने में और हील करने में लगाएं। शिल्पा ने इस बीच कोशिश की कि राज कुंद्रा पोर्न केस का गलत असर इनके बच्चों पर न पड़े।

Advertisment

शिल्पा ने हालातों का फर्क काम पर नहीं पढ़ने दिया



शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को अश्लील वीडियो बनाने और अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है और इसको लेकर शिल्पा ने पहले ही क्लियर कर दिया था कि इनका इसमें कोई हाँथ नहीं है।
Advertisment
शिल्पा ने इस सिचुएशन का डटकर सामना किया है और हमेशा मोटीवेट रही हैं। यह अपने काम पर डांस दीवाने 4 के सेट्स पर भी वापस जा चुकी हैं और वक़्त रिग्रेट करने में नहीं बिता रही हैं। इस से पहले भी इन्होंने एक मैसेज के ज़रिए अपने दिल की बात बताई थी। इस से पहले इन्होंने फेथ यानि विश्वास के बारे में बात की थी।

शिल्पा शेट्टी इंस्पिरेशनल मैसेज



शिल्पा ने इस से पहले भी एक इंस्पिरेशनल मैसेज शेयर किया था। इस में इंग्लिश में लिखा था “हम अपनी लाइफ में पॉज बटन नहीं दबा सकते हैं। हर एक दिन की गिनती होती है चाहे हम अच्छा करे या बुरा। वो दिन भी जब हम टाइम को निकल देते है लाइफ स्ट्रेस्फुल होने के कारण। हम लाइफ की घड़ी चलती रहती है चाहे कुछ भी हो। हमारे पास सिर्फ वक़्त ही होता है। इसलिए हर एक मोमेंट को जीना चाहिए उस टाइम को हमेशा के लिए खोने की जगह। मै जितना यह चाहती हूँ कियह वक़्त जल्द से जल्द गुज़रे में उतना ही अब से इस पल को जीने की कोशिश करुँगी। ”
Advertisment
Advertisment