New Update
/hindi/media/post_banners/vn8lOUP9isOapyDaKHZn.jpg)
शिल्पा ने हालातों का फर्क काम पर नहीं पढ़ने दिया
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को अश्लील वीडियो बनाने और अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है और इसको लेकर शिल्पा ने पहले ही क्लियर कर दिया था कि इनका इसमें कोई हाँथ नहीं है। शिल्पा ने इस सिचुएशन का डटकर सामना किया है और हमेशा मोटीवेट रही हैं। यह अपने काम पर डांस दीवाने 4 के सेट्स पर भी वापस जा चुकी हैं और वक़्त रिग्रेट करने में नहीं बिता रही हैं। इस से पहले भी इन्होंने एक मैसेज के ज़रिए अपने दिल की बात बताई थी। इस से पहले इन्होंने फेथ यानि विश्वास के बारे में बात की थी।
शिल्पा शेट्टी इंस्पिरेशनल मैसेज
शिल्पा ने इस से पहले भी एक इंस्पिरेशनल मैसेज शेयर किया था। इस में इंग्लिश में लिखा था “हम अपनी लाइफ में पॉज बटन नहीं दबा सकते हैं। हर एक दिन की गिनती होती है चाहे हम अच्छा करे या बुरा। वो दिन भी जब हम टाइम को निकल देते है लाइफ स्ट्रेस्फुल होने के कारण। हम लाइफ की घड़ी चलती रहती है चाहे कुछ भी हो। हमारे पास सिर्फ वक़्त ही होता है। इसलिए हर एक मोमेंट को जीना चाहिए उस टाइम को हमेशा के लिए खोने की जगह। मै जितना यह चाहती हूँ कियह वक़्त जल्द से जल्द गुज़रे में उतना ही अब से इस पल को जीने की कोशिश करुँगी। ”