माँ के जन्मदिन के मौके पर रिलीज़ हुआ श्रेया घोषाल का नया गाना, 'चल वहीं चले'

author-image
Swati Bundela
New Update
Shreya Ghoshal Song For Saina news in hindi 

मशहूर गायिका श्रेया घोषाल ने अपने सोशल मीडिया हैन्डल पर अपने नए रिलीज़ हुए गाने के बारे में बताते हुए लिखा - ''इस गाने ने रिलीज़ होने के लिए कितना खूबसूरत दिन चुना है। आज मेरी माँ का जन्मदिन है। 'चल वहीं चले' गाना रिलीज़ हो चुका है। मैं इस गाने को अपनी माँ, बाबा और भाई को समर्पित करती हूँ। इन लोगों के ही कारण आज मैं यहाँ तक पहुँच पाई हूँ।''
What a day for the song to release! It’s mom’s birthday. #ChalWahinChalein is out now. I dedicate this to my Ma, Baba,Bhai for everything they hv done for me to make me what I’m today. @AmaalMallik you hv poured your soul in this phenomenal composition @manojmuntashir pure magic! https://t.co/PJ8l02InI7

— Shreya Ghoshal (@shreyaghoshal) March 23, 2021

Advertisment

फिल्म ‘सानिया’ में बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चौपड़ा (Parineeti Chopra) ने सानिया नेहवाल (Sania Nehwal) का किरदार निभाया है। ‘हंसी तो फंसी’ एक्टर परिणीति चौपड़ा की मार्च में दो फिल्में रिलीज़ होने जा रही हैं – एक ‘संदीप और पिंकी फरार’ और दूसरी ‘सानिया’। बायोपिक ‘सानिया’ अमोल गुप्ते (Amole Gupte) द्वारा डायरेक्ट की गई है।


सानिया नेहवाल की बायोपिक की शूटिंग साल 2019 से शुरू कर दी गई थी। 2019 में सानिया नेहवाल ने अपनी बायोपिक ‘सानिया’ से बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चौपड़ा के बेहद इन्टेन्स लुक (intense look) भी शेयर किए थे। और परिणीति को सानिया ने अपनी ‘लुकअलाइक’ (lookalike) कहा था। Shreya Ghoshal Song For Saina news in hindi

Shreya Ghoshal Song For Saina news in hindi एंटरटेनमेंट