Advertisment

सीधी बस एक्सीडेंट: इस लड़की ने बचाई दो लोगों की जान, MP CM ने की तारीफ़

author-image
Swati Bundela
New Update
सीधी बस एक्सीडेंट: मध्यप्रदेश के सीधी में यात्रियों से भरी बस का एक्सीडेंट हो गया जिसमे लगभग 45 लोगों की मौत हो गई है। (Sidhi bus accident शिवरानी)
Advertisment

सीधी बस एक्सीडेंट


हादसे के दौरान वहां मौजूद शिवरानी नाम की एक युवा लड़की दो लोगों की जान बचाने में सफल रही। बस के एक नदी में गिर जाने से कई लोग उसमे मारे गए लेकिन शिवरानी ने बिना किसी हिचकिचाहट के नदी में कूदकर दो लोगों को बचा लिया। (Sidhi bus accident शिवरानी)
Advertisment


https://twitter.com/fpjindia/status/1361612952806154246?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1361612952806154246%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref;_url=https%3A%2F%2Fwww.shethepeople.tv%2Fnews%2Fsidhi-bus-mishap-shivarani-saves-two-lives%2F
Advertisment

https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1361617677828022275?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1361617677828022275%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref;_url=https%3A%2F%2Fwww.shethepeople.tv%2Fnews%2Fsidhi-bus-mishap-shivarani-saves-two-lives%2F

सीधी बस एक्सीडेंट (sidhi bus accident shivrani)

Advertisment

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इस घटना के बारे में ट्वीट किया और शिवरानी की बहादुरी की तारीफ की। उन्होंने शिवरानी को उसके साहस और उन दो लोगों की जानें बचाने के लिए धन्यवाद दिया। भाजपा सांसद रीति पाठक और शरतेंदु तिवारी ने भी शिवरानी की तारीफ की। रीति पाठक ने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है और मीडिया के लोगों को शिवरानी से भी मिलवाया औऱ कहा कि "जब बस शाम को 7:30 बजे पानी में गिरी तो शिवरानी दो लोगों की जान बचाने के लिए वही तालाब में कूद गई। हम उम्मीद कर रहे हैं कि हम ज्यादा लोगों की जानें बचा पाएं लेकिन इसकी संभावना कम है।" उन्होंने कहा कि सात लोगों को जीवित बचा लिया गया और वे अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे हैं। (Sidhi bus accident शिवरानी)

शिवरानी ने कहा कि वह अभी भी दुर्घटना में गई जानों के लिए काफी दुःखी है, लेकिन इस बात से राहत मिली है कि वह दो लोगों को बचाने में सक्षम रही।
#Inspirational Women Sidhi bus accident शिवरानी
Advertisment