Sidnaaz Last Music Video: सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल की आखिरी म्यूजिक वीडियो की BTS फोटोज हुई वायरल

author-image
Swati Bundela
New Update


Sidnaaz Last Music Video: अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की अचानक हुई मृत्यु सभी के लिए एक बेहद दुखद अनुभव है। खतरों के खिलाड़ी के विजेता शुक्ला का करियर अभी और उचाईया छू ही रहा था की वह ये दुनिया छोड़ के चले गए। सिद्धार्थ के हाथ में कई बड़े प्रोजेक्ट्स थे, जिन पर वह काम कर रहे थे। सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill) की जोड़ी, जिसे फैंस प्यार से सिडनाज़ कहा करते थे अब टूट चुकी है। दोनों हाल ही में एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग कर रहे थे, उसी म्यूजिक वीडियो की BTS फोटोज अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

Advertisment

Sidnaaz Last Music Video: शहनाज़ के साथ सिद्धार्थ की आखिरी म्यूजिक वीडियो की BTS फोटोज हुई वायरल

आपको बता दे की शहनाज़ और सिद्धार्थ की जोड़ी जल्द ही श्रेया घोषाल के म्यूजिक वीडियो 'हैबिट' में नज़र आने वाली थी। इस गाने की शूटिंग अभी आधी ही हुई है और ये गाना अभी रिलीज़ नहीं हुआ है। इसी गाने की शूटिंग के दौरान सिडनाज़ की फोटोज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल हुई इन फोटोज को फैंस खूब पसंद कर रहे हैI यहाँ देखे उनकी वायरल फोटो

फैंस जल्द से जल्द गाना रिलीज़ करने की कर रहे है मांग

सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद उनके फैंस उन्हें आखिरी बार देखना चाहते है। फैंस आखिरी बार सिडनाज़ की जोड़ी को एक साथ देखना चाहते है, दोनों की केमिस्ट्री को फिर से देखना चाहते है। यही कारण है कि अब लोग सोशल मीडिया पर ये म्यूजिक ऐल्बम जल्द से जल्द रिलीज़ करने की मांग कर रहे है।

Advertisment

2 सितम्बर को बिग बॉस विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन हो गया था। उनके जाने से पूरी इंडस्ट्री और उनके फैंस सभी बेहद दुखी है। उनके देहांत के बाद से ही सोशल मीडिया पर अबतक सिडनाज़ का नाम छाया हुआ है।





एंटरटेनमेंट