शादी के बंधन में बंधना बहुत ही अहम फैसला है। लव मैरिज हो या अर्रेंज हर किसी की अपने पार्टनर को लेकर अलग-अलग इच्छाएँ होती है, कुछ उम्मीदें होती है और यह उनका निज़ी मामला है कि अपनी इच्छाओं को कैसे पूरा करें पर पार्टनर चुनते वक़्त आपको कुछ बातों पर भी ध्यान देना होता है जैसे कि एक अच्छे हस्बैंड के गुण क्या है? तो आईए जानते है एक अच्छा पति बनने के लिए या अच्छे íहस्बैंड के कौन से गुण होते है?
1.सम्मान दें
आपको सरप्राइज देना, स्पेशल फील कराने से अच्छे पति की पहचान नहीं होती। कुछ लोग फॉर्मेलिटी के लिए भी करते है ऐसे में अगर आपका पार्टनर आपको प्यार के साथ सम्मान दें, सही बात में आपका पक्ष लें, किसी को आपका अपमान करने से रोके और खुद इज्जत व मान- सम्मान से बात करें वह अच्छा व्यक्ति और पति है।
2. बातें शेयर करें
हर कोई व्यक्ति कुछ बातें अपने तक ही सीमित रखता है और इसकी कई वजह हो सकती है जैसे कि जिजक, शर्म, ट्रस्ट न होना आदि। परंतु पति-पत्नी के रिश्ते में बातें छुपाना महँगा पड़ सकता है। अगर आपका पति आपसे काफी हद तक बातें शेयर करें इसका मतलब वो आप पर ट्रस्ट करता है और यही मजबूत रिश्ते व अच्छे पति की निशानी है।
3. साथ दें
शादीशुदा जीवन की गाड़ी एक दूसरे के साथ से ही चलती है। पति-पत्नी उस गाड़ी के दो पहिए होते है ऐसे में अगर एक दूसरे का साथ न दें तो गाड़ी नहीं चल पाएगी। एक आर्दश पति अपनी पत्नी का हर कदम पर साथ देता है, मुसीबत और सही गलत के फैसले में साथ देता है।
4. मर्यादा बनाएं रखें
एक औरत को जीवनभर मर्यादा में रहना सिखाया जाता है पर एक शादीशुदा व्यक्ति की भी मर्यादा होती है जैसे कि अपनी पत्नी से वफ़ादार रहना, उसके फैसले का सम्मान करना, उसकी हाँ और ना को समझना आदि। यह सब गुण उसे एक अच्छा पति बनाते है