फिल्म "सिलसिला सिडनाज का" 22 जुलाई को रिलीज होने को है तैयार

author-image
Swati Bundela
New Update

" सिलसिला सिडनाज का " फ़िल्म रिलीज डेट


बिगबॉस 13 के विजेता बने और उससे प्रसिद्धि पाने वाले एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला और उनके साथ उनकी तथाकथित गर्लफ्रेंड शहनाज गिल की फिल्म "सिलसिला सिडनाज का" 22 जुलाई को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म वूट ( voot) पर रिलीज होने के लिए तैयार है।

उनके फैंस उनकी इस फिल्म के आने के इंतजार में हैं क्योंकि इस फिल्म में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की उन अनदेखी तस्वीरों और वीडियोस को दिखाया जाएगा जो बिगबॉस के घर में सिडनाज़ के रोमांस को रिकॉर्ड करते हुए बनाया था।

सिद्धार्थ और शहनाज का बिगबॉस मंत्र


बिगबॉस सीजन 13 में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल को एक दूसरे के कराई क्लोज देखा गया था। लोगों ने इनकी जोड़ी को देखने के लिए बिगबॉस को बड़ी मात्रा में देखना शुरू किया और इनकी जोड़ी लोगों को जीत एंटरटेन करती थी उतनी ही इनकी जोड़ी को पसंद भी किया गया।

शो के ग्रैंड फाइनल के 1 से ज्यादा साल पूरे होने के बाद भी उनके फैंस un दोनों की जोड़ी की हाइप और क्रेज को बनाए रखे हुए हैं और बस अब इंतज़ार में हैं कि कब उनकी ये मूवी रिलीज हो।

उनके फैंस सिदनाज से जुड़ी किसी भी खबर को बहुत पसंद करते हैं और उनको एक दुसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा देखना चाहते हैं।

बिगबॉस के बाद भी दिखे साथ में सिडनाज


सिद्धार्थ शुक्ला जब बिगबॉस के विजेता बने थे तब बाकी फाइनलिस्ट से अलग शहनाज गिल को फैंस का प्यार बहुत ज्यादा मात्रा में मिला था। उन्हें बिगबॉस के बाद भी कई सारी गानों की वीडियोस में साथ देखा गया जिसके बाद उनकी जोड़ी उनके फैंस के लिए सबसे ज्यादा रोमांटिक बन गई।
न्यूज़ एंटरटेनमेंट