Advertisment

क्या आप भी लाइफ में सिंगल रहना चाहते हैं?

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

एक व्यक्ति जन्म से करीबन 24-25 वर्षों तक अकेला रहता है। उसे अपनी जिंदगी अकेले बिताने में कोई परेशानी नहीं होती क्योंकि उसे अपनी मर्ज़ी या कहूं की बिना किसी दख़ल अंदाज़ी के अपना जीवन-यापन करने की आदत-सी हो गई है। कई महापुरुष व दार्शनिक हुए हैं जो बिना किसी जोड़ीदार के अपना जीवन राष्ट्र व समाज के प्रति अर्पित करने में सफल रहे हैं। इसलिए अकेले या सिंगल रहने से निम्न फायदे हैं -



Advertisment


1) स्वयं डिसीजंस ले सकते हैं

Advertisment



Advertisment



व्यक्ति जो कि बचपन से ही उसकी अवधारणा/ओपिनियन समाज, राष्ट्र या किसी व्यक्ति विशेष के प्रति बनी हई होती है उसे आसानी से बदलना संभव नहीं हो पाता है। यदि उसके जीवन में कोई नहीं है तो वह जो चाहे जैसे चाहे कर सकता है। यह संभव है कि शादी या रिलेशनशिप में होने के बाद वो अपनी इच्छा से सारे काम न कर सके।


Advertisment



Advertisment

2) कोई रिस्क लेने में सक्षम



Advertisment



व्यक्ति अगर अकेला है तो वह कई तरह के जोखिम लेने में सक्षम होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर वह शादीशुदा होगा तो उसे अपनी पत्नी / पति व परिवार के प्रति मोह व प्यार होगा और उसी के कारण वह अपने देश व समाज के प्रति जो अपना दायित्व या कर्तव्य होगा उसे पारिवारिक भंवर जाल में फ़सकर भूल जाएगा।





3) स्वयं ही हर कार्य के लिए रिस्पॉन्सिबल






अकेला व्यक्ति बिना किसी पारिवारिक जिम्मेदारी के कहीं भी आने-जाने में, रहने-खाने में व अपने अन्य क्रियाकलापों के लिए स्वयं ही जिम्मेदार होता है तथा उसे अन्य किसी की रुकावट का सामना नहीं करना पड़ता है।





4) कम चीजों में गुज़ारा संभव






अकेला व्यक्ति अपनी जिंदगी मित्रता से, कम खर्च में तथा देश के कम संसाधनों / रिसोर्सेस का उपयोग में लिए ही अपना गुज़ारा कर सकता है। आजकल महंगाई के ज़माने में सब कुछ अफोर्ड कर पाना मुश्किल है। यदि व्यक्ति अकेला है तो उसकी ज़रूरतें भी सीमित ही होंगी।





5) किसी भी कार्य के लिए डिपेंडेंट भी रहना पड़ता






अकेला व्यक्ति अपना कार्य बिना किसी पारिवारिक रुकावट के कर सकता है। वह अपनी सोच व अपने कार्यकुशलता से बड़े से बड़ा कार्य करने में सफल हो जाता है। अकेला व्यक्ति राष्ट्र व समाज दोनों को नई दिशा दे सकता है जैसा कि स्वामी विवेकानंद जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अन्य कई महापुरुषों ने दिया। उन्होंने अपना जीवन राष्ट्र को समर्पित किया, इसके पीछे महज एक कारण यह भी है कि वे या तो अकेले जीवन जी रहे थे या परिवार से दूर होकर राष्ट्र की सेवा करने में सक्षम हुए हैं।





सिंगल रहने के फायदे


#फेमिनिज्म सिंगल रहने के फायदे
Advertisment