Advertisment

अपने सिंगल स्टेटस से कैसे प्यार करें? जानिए 6 तरीके

author-image
Swati Bundela
New Update
क्या आप अपने सिंगल स्टेटस की वजह से दुखी हैं? उदासी छोड़िए और खुश हो जाइए। इंडिपेंडेंट होना और अपनी लाइफ़ का पूरा कंट्रोल अपने हाथों में लेना, ये दुनिया की बेस्ट फीलिंग्स है। सिंगल होने से आप फ़्री और एनेर्जेटिक होते है और इस एनर्जी और टाइम का आप प्रोडक्टिव काम करने में इस्तेमाल कर सकते हैं।

Advertisment


आप जब जो करना चाहें कर सकते हैं, सब कुछ आपकी मर्ज़ी पर डिपेंड करता है। आपको पार्टनर को खुश रखने की फ़िक्र नहीं होती इसलिए आप जैसे चाहें जी सकती हैं, बिना की प्रेशर और टेंशन के। यहाँ कुछ तरीके हैं जो आपको अपने सिंगल स्टेटस को इंजॉय करने में मदद करेंगे। single status se pyaar karne ke tareeke.

पढ़िये अपने सिंगल स्टेटस को इंजॉय करने के कुछ टिप्स -

Advertisment


1. अपने समय का पूरा उपयोग करें



समय किसी भी इंसान के लिए सबसे कीमती होता है। जितना बेहतर आप इस समय का सदुपयोग करते हैं, उतने ही बेहतर आपको रिवार्ड्स मिलते हैं। अपने समय को नाप-तौल कर ऐसी चीज़ों पर खर्च करिए जो आपको पहले से अच्छा इंसान बनाने में मदद करें। यदि आप करिअर में कुछ अचीव करना चाहते हैं तो पूरा ध्यान उस ओर लगाएँ या कोई स्किल सीखना चाहते हैं तो उसे समय दें। आप जो टाइम एक रिलेशनशिप में पार्टनर को देने वाले थे, वो ख़ुद को दीजिए। इससे आपकी ग्रोथ भी होगी, फोकस डाइवर्ट नहीं होगा और आप रेस्ट भी कर सकेंगे।
Advertisment


2. अपनी कमियों पर काम करिए



हम सभी में कुछ कमियाँ होती हैं, जिन्हें हम बिना मेहनत किए दूर करना करना चाहते हैं। लेकिन अगर हम अपनी कमियों पर वर्क नहीं करेंगे तो इन्हें इंप्रूव करने का सपना, सपना ही रह जाएगा। हमें कड़ी महनत करने की ज़रूरत है। कई बार रिलेशनशिप्स इतना टाइम और एनर्जी कन्स्यूम कर लेते हैं कि हम अपने ऊपर ध्यान देना ही भूल जाते हैं इसलिए अब जब आप सिंगल हैं, रिलेशनशिप की कोई टेंशन नहीं है तो सेल्फ इंप्रूवमेंट पर फोकस कीजिए। इससे आपका सेल्फ कॉन्फ़िडेंस भी बढ़ेगा और लाइफ़ में आपको बेहतर ऑप्पोर्चुनिटीज़ मिल सकेंगी।
Advertisment


3. लिस्ट बनाइए



अब जब आपके पास समय है तो एक डायरी में लिखिये कि आप लाइफ़ में क्या-क्या करना चाहते हैं, कौनसी महारतें हासिल करना चाहते हैं। अपनी स्ट्रेंथ और वीकनेस भी लिखिये। अपने सपनों को पूरा करने के लिए एक ब्लूप्रिंट तैयार कीजिए, फ़िर स्टेंप बाइ स्टेप इसे फॉलो कीजिए। जब आपको अपनी स्ट्रेंथ के बारे में पता होगा तो आप इसका सही उपयोग कर सकेंगे।
Advertisment




आपकी किन गलतियों या किन कारणों की वजह से आपका पिछला रिलेशनशिप नहीं चल सका, ये भी लिखें। इससे आपका मन तो हल्का होगा ही, आपको अपने उन सारे सवालों के जवाब मिलने लगेंगे, जिनसे आप अब तक भाग रहे थे। जब आपको पिछले रिलेशनशिप में की गयी गलतियों का पता होगा तो आप उन्हें दोबारा रिपीट करने से बचेंगे और आगे चल के बेहतर चॉइसेस बना सकेंगे।

Advertisment

4. नई चीज़ें ट्राइ करिये



हर किसी की ज़िंदगी में कुछ ऐसी ऐसपिरेशन्स होती हैं जो वो पार्टनर के रहते फ़ुलफिल नहीं कर पाते। आपकी ज़िंदगी में भी ज़रूर कुछ ड्रीम्स होंगे, कुछ डिफ्रेंट ट्राइ करने का अरमान होगा। जाइये और ये सारी ख्वाहिशें पूरी करिए। कोई रिग्रेट मत रखिये। ये सबसे अच्छा समय और मौका है, अपने सिंगल होने का पूरा फ़ायदा उठाइए।

Advertisment


जिम या पार्लर जाइये, मेकओवर ट्राइ करिये, नए कपड़े पहनिये, कैसुअल डेट पर जाइए, कैसुअल सेक्स ट्राई कीजिए, दोस्त के साथ डांस या स्विमिंग क्लास जॉइन कीजिए या ट्रिप पर जाइये; जो भी करने की आपकी इक्षा हो, वो करिए। इससे आप बोरियत महसूस नहीं करेंगी और नये एक्सपीरिएंस मिलेंगे। आप ज़िंदगी इंजॉय करना सीखेंगी।

5. अपनी वैल्यू याद रखिए



कभी-कभी हमें दूसरों के नज़रिए से ख़ुद को देखने की ऐसी आदत लग जाती है कि हम अपनी वैल्यू ही भूल जाते हैं। आपको ख़ुद को ये याद दिलाने की ज़रूरत हैं कि आप कमाल हैं और दुनिया की बेस्ट चीज़ें डिज़र्व करती हैं। अपनी हालत सुधाइये, चाहे वो आपकी फिजिकल या मेंटल हेल्थ हो, या फ़िर आपकी फाइनैन्शियल स्थिति हो। इससे आपको अपनी वर्थ समझ आएगी, आपकी ग्रोथ होगी और आप अपने लिए सही लोगों को चुन सकेंगे।



सिंगल स्टेटस आपको अपनी इंपाॅर्टेंन्स का एहसास दिलाता है। आप ये ऐनालाइज़ कर पाते हैं कि आपसे सच्चा प्यार करने वाले लोग कौन हैं, कौन हैं जो हर अच्छी बुरी स्थिति में आपके साथ खड़े रहते हैं। जब आप अपनी वैल्यू समझने लगेंगे तो कभी भी कम के लिए सेटल नहीं होंगे और रिलेशनशिप की जल्दबाज़ी नहीं करेंगे। इससे आपका टाइम वेस्ट भी नहीं होगा और ज़्यादा चांसेस हैं कि अगली बार आपको एक अच्छा पार्टनर मिले।

6. कम्फर्ट ज़ोन से बाहर निकलिए



रहने की तमाम जगहों में अपना कम्फर्ट सबसे खराब जगह है। इससे आप कभी अपना ट्रू पोटेंशिअल नहीं देख पाते और ये आपकी फ्यूचर ऑप्पोर्चुनिटीज़ को भी छीन लेता है इसलिए अपने कम्फर्ट ज़ोन से बाहर निकलिए और नये लोगों से मिलिए। उन रिलेशनशिप्स पर काम करिये जिन्हें आपने पार्टनर की वजह से खराब कर दिया था।



अपने परिवार और दोस्तों के करीब जाइए। आपको यकीनन उनसे प्यार और सपोर्ट मिलेगा। प्यार के लिए हमेशा एक पार्टनर की ज़रूरत नहीं होती, आपकी ज़िंदगी में प्यार देने के लिए और भी लोग हैं। उनके प्यार और साथ की इज़्ज़त करिये और उन्हें समय दीजिए। इससे आपको भी खुशी मिलेगी और उन्हें भी।



ये थे apne single status se pyaar karne ke tareeke।
सिंगल स्टेटस से प्यार करने के तरीके
Advertisment