Advertisment

नींबू से आपकी स्किन को होने वाले 5 फ़ायदे

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

नींबू से स्किन को होने वाले फ़ायदे नीचे दिए गए हैं :


1. ब्लैकहेड्स (Blackheads) हटाता हैं

Advertisment

शहरों में रहने वाले लोगों का देर रात तक जागना और प्रदुषण में जीना बहुत ही आम बात हैं। लेकिन इन वजहों से फेस पर ब्लैकहेड्स हो जाते हैं। नींबू से आप ब्लैकहेड्स को सिर्फ़ हटाते ही नहीं बल्कि इसके रेगुलर इस्तेमाल से ब्लैकहेड्स के पोर्स (pores) को बंद भी कर सकते हैं।

2. एड़ियों को फटने से बचाता हैं

Advertisment

नींबू को फुट स्क्रब की तरह इस्तेमाल करे यह आपकी एड़ियों को सॉफ्ट और स्मूद रखने का काम करता हैं।बिना किसी केमिकल प्रोडक्ट्स के अपनी एड़ियों को फटने से बचाने का ये सबसे अच्छा तरीका हैं। यह बिना किसी साइड इफ़ेक्ट के आपकी एड़ियां सॉफ्ट रखता हैं।

3. होठों को रखता है सॉफ्ट

Advertisment

फटे हुए होठों को सही करने मे नींबू काफी इफेक्टिव माना जाता हैं , नींबू से आपके होठ सॉफ्ट रहेंगे। वैसे नींबू के अलावा कई लोग शहद का इस्तेमाल भी करते हैं। केमिकल प्रोडक्ट्स की जगह पर नेचुरल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल हमे इचिंग होने से कोसों दूर रखता हैं।

4. स्ट्रेच मार्क्स और अन्य निशान को कम करता हैं

Advertisment

प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं के पेट पर स्ट्रेच मार्क्स पड़ जाते हैं और वह अपने फैशनेबल कपड़े नहीं पहन पाती। नींबू के इस्तेमाल से आपके स्ट्रेच मार्क्स काफ़ी हल्के पड़ सकते हैं और लगातार नींबू लगाने से पूरी तरह से हट सकते हैं। इसके अलावा अगर आपके शरीर पर किसी और चीज़ का दाग है , तो वह भी हट सकता हैं। आपको सिर्फ़ उस निशान पर नींबू रगड़ने की ज़रूरत हैं।

5. स्किन पर ग्लो लाता हैं

Advertisment

मैनीक्योर और पेडीक्योर में नींबू का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन और ग्लो करेगी।सनस्क्रीम की जगह टैनिंग हटाने के लिए नींबू एक नेचुरल नुस्खा है आपको महंगे - महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स में पैसे खर्च करने की ज़रूरत नहीं हैं सिर्फ़ नींबू से भी आपकी स्किन ग्लोइंग बन सकती हैं।

तो ये थे नींबू से स्किन को होने वाले फ़ायदे। प्रकृति से हमे सबकुछ मिला हैं , चॉइस हमारी है कि हमें केमिकल यूज़ करके स्किन को नुकसान पहुँचाना है या फिर नेचुरल चीज़ों का इस्तेमाल करना हैं जो हमे कभी भी नुक्सान नहीं पहुंचाता।
सेहत नींबू से स्किन को होने वाले फ़ायदे
Advertisment