सोशल मीडिया के फायदे

author-image
Swati Bundela
New Update
सोशल मीडिया के फायदे और नुकसान दोनों होते हैं। जैसे कि आप घर बैठे अपनों को देख पाते हैं वीडियो कॉल के ज़रिये। चैटिंग और बात कर पाते हैं आपको पता रहता है आपका अपना कहां है कैसा है। उनकी फोटोस दखते रहते हैं उनके दोस्तों के बारे में पता रहता है। इसलिए आज हम बात करेंगे सोशल मीडिया के फायदे के बारे में -

1. नए व्यापार और जानकारी


जब आप सोशल मीडिया पर होते हैं तो आपको जानकारी रहती है कि दुनिया में क्या क्या नई चीज़ें आ रही हैं। कौन कैसे नयी चीज़ें बिज़नेस और व्यापार कर रहे हैं और कैसे सबको मुनाफा और नुकसान हो रहा है। आपको कई बातें सीखने को मिलती हैं जो आजकल के आधुनिक ज़माने में काम आ जाती हैं।

2. तकनीकी जानकारी


सोशल मीडिया अब हमारी रोजमर्रा की ज़िन्दगी का एक हिस्सा बन चुका है इसके बिना आप तेज बढ़ती दुनिया में पीछे छूट सकते हैं। बच्चों और युवाओं के लिए सोशल मीडिया सीखना जरुरी हो गया है ताकि वो भविष्य में भी कोई काम या बिज़नेस करते हैं तो उसको और आगे बढ़ा सकें।

3. कनेक्शन बढ़ाने के लिए


सोशल मीडिया दूरी को मिटाकर आपको अपने अपनों से जोड़कर रखता है। आप किसी से भी कहीं भी बात कर सकते हैं , इस से आपका कनेक्शन बढ़ता है और आप ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुड़ते हैं। इस के ज़रिये आप एक दूसरे से अपने विचार और रुचिया आपस में साँझा कर सकते हैं।

4. रिश्ते को मजबूत करें


जैसे कि हमने पहले भी कहा कि इस से आप अपने अपनों से जुड़े रह सकते हैं। पढ़ने के लिए कहीं बाहर गए हैं तो आपके परिवार से , आपके दोस्तों से आपको जोड़कर रखता है सोशल मीडिया।

5. सामाजिक अभियान


आजकल कई ऐसे सामाजिक भलाई के अभियान सोशल मीडिया पर चलते रहते हैं जिस से कि लोग अपने घरों में बैठे भी किसी की जान बचा सकते हैं और किसी की मदद कर सकते हैं।