Social Media Safety Tips: इन टिप्स को अपनाकर आप सोशल मीडिया पर रह सकते है सुरक्षित

author-image
Swati Bundela
New Update

इन टिप्स को अपनाकर आप सोशल मीडिया पर रह सकते है सुरक्षित (Social Media safety tips Hindi) :


स्ट्रॉन्ग पासवर्ड रखे


कभी भी अपने सोशल मीडिया आकउंट का पासवर्ड आसान सा न रखे ,नहीं तो कोई भी आसानी से अंदाज़ा लगा के आपका अकाउंट एक्सेस कर सकता है। अपना नाम या जन्मदिन की तारीख जैसे आसान पासवर्ड न लगाए।

किसी से फालतू बहस में न पड़े


अक्सर सोशल मीडिया पर लोग एक दूसरे को कीलसाते रहते है ,उल्टा सीधा बोल के उकसाते रहते है। ऐसे में आप किसी से फालतू बहस में न पड़े ,क्योंकि ऐसे लोग सनकी होते है। बलदा लेने के लिए वह आपके सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल कर सकते है।

अपनी फोटोज को प्राइवेट बनाये रखे


सोशल मीडिया पर बिना परमिशन फोटो लीक होने के मामले बेहद आम है। जो व्यक्ति अभी आपका दोस्त है वही कल हो के आपकी तस्वीर का गलत तरीके से इस्तेमाल कर लेता है। इसलिए ऐसे में सतर्क रहे और अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर अपलोड करने से पहले थोड़ा सोचे।

अपने फ्रेंड सर्कल की जानकारी रखे


अक्सर लोग अनजान लोगो को अपने सोशल मीडिया पर ऐड कर लेते है ,जो की असुरक्षित है। आप जिन लोगो को जानते है ,जो अच्छे है सिर्फ उन्हें ही अपनी आईडी में रखे।

गूगल पर बेहतर तरीके से सर्च करे


कई बार आपकी फोटो लीक हो जाती है और आपको पता भी नहीं होता। इसलिए गूगल पर अलग -अलग कीवर्ड सर्च कर के तसल्ली कर ले।
सेहत